झरने में नहाते हुए एक्ट्रेस ने दिए थे सीन, मच था बवाल, अब कहां गायब है राम तेरी गंगा मैली फेम मंदाकिनी

by Carbonmedia
()

एक्ट्रेस मंदाकिनी ने फिल्मों में एंट्री के साथ ही सनसनी मचा दी थी. उन्होंने राम तेरी गंगा मैली से डेब्यू किया था. इस एक फिल्म ने ही उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. फिल्म में उन्होंने काफी बोल्ड सीन्स दिए थे. 
झरने के नीचे नहाते हुए दिया था सीन
इस फिल्म में मंदाकिनी का एक झरने के नीचे नहाते हुए सीन है. इस सीन को लेकर काफी बवाल मचा था. वो सफेद रंग की एक पतली सी साड़ी पहने हुए झरने के नीचे नहाती दिखी थीं. इस दौरान उनका अवतार काफी बोल्ड था.
राम तेरी गंगा मैली को राज कपूर ने बनाया था. फिल्म में वो गंगा सिंह के रोल में थीं. इस फिल्म में राज कपूर के बेटे राजीव कपूर भी थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई थी. 
इन फिल्मों में दिखी थीं मंदाकिनी
इस फिल्म के बाद मंदाकिनी ने ओम, जीवा, आग और शोला, जाल, अपने अपने, लोहा, प्यार करके देखो, डांस डांस, शूरवीर, जीते हैं शान से, परम धरम, हवालात, मालामाल, नाग नागिन, दुश्मन, प्यार के नाम कुर्बान, प्यार का सौदागर, देशवासी, नाच गोविंदा नाच जैसी कई फिल्मों में देखा गया. वो आखिरी बार 1996 में फिल्म जोरदार में दिखी थीं. 
पहली फिल्म से मंदाकिनी को जो सक्सेस मिली थी उसे वो बरकरार नहीं रख पाई थीं.
बता दें कि मंदाकिनी का जन्म 30 जुलाई 1963 में हुआ था. उनके पिता ब्रिटिश और मां कश्मीरी थीं. 1990 में मदांकिनी का नाम अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ जुड़ा था. इसके बाद से उनके करियर का डाउनफॉल शुरू हो गया था. फिर मंदाकिनी ने बुद्धिस्ट मोंक डॉ कगयुर टी रिंपोचे ठाकुर के साथ शादी कर ली थी. शादी के बाद मंदाकिनी फिल्मों से दूरी बना ली और पति के साथ शिफ्ट हो गईं. उन्होंने पूरा फोकस फैमिली पर लगा दिया.
ये भी पढ़ें- ‘मुझे स्मृति ईरानी पर गर्व है’, क्योंकि सास भी कभी बहू थी से तुलना होने पर अनुपमा फेम रुपाली गांगुली ने किया रिएक्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment