झांसी में MBBS छात्र की हॉस्टल से गिरकर संदिग्ध मौत, पुलिस ने शुरू की जांच

by Carbonmedia
()

UP News: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र की हॉस्टल की दूसरी मंजिल से सन्दिग्ध अवस्था में गिरकर मौत हो गई. इस सूचना मिलते ही पुलिस व मेडिकल कॉलेज के अधिकारी मौके पर पहुँचे और जाँच शुरू कर दी है. 
मृतक सार्थक खन्ना लखनऊ के निराला नगर निवासी डॉक्टर रवि खन्ना का पुत्र था. डॉ रवि लखनऊ में कम्युनिटी मेडिसिन के डॉक्टर हैं. उनकी मां निधि खन्ना स्कूल संचालित करती हैं. मृतक के साथी तृतीय वर्ष के छात्र सिद्धार्थ ने बताया कि सार्थक खन्ना कल ही लखनऊ इंटरसिटी से लौटकर झाँसी आया था.
पैरामेडिकल कॉलेज के सरदार वल्लभभाई पटेल हॉस्टल में रात को कमरे का कूलर और पंखा नहीं चलने की वजह से कमरे में काफी गर्माहट थी. जिसके कारण वह उनके कमरे में नही सोया. सुबह 6:00 बजे तक सब कुछ सही था. करीब 7:00 बजे वह रेलिंग की तरफ गया जहां संदिग्ध अवस्था में रेलिंग से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके सिर में काफी चोट आई जब तक उसे लेकर मेडिकल कॉलेज आए उसकी मौत हो गई.
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ मयंक सिंह ने बताया कि यह 2022 बैच का छात्र सार्थक खन्ना था. यह पैरामेडिकल कालेज के हॉस्टल में रह रहे थे. वहाँ रहने वाले अन्य छात्रों ने सुबह साढ़े 7 बजे के आस पास उसे गिरा हुआ देखा. उसे आनन फानन में मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी लाया गया. उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन नहीं बचा सके और उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बताया कि उसके सिर में चोट थी. सार्थक का 2nd फ्लोर पर कमरा था. यह रूम नम्बर 60 में था, उसी की बालकनी से यह गिरा था. वह कैसे गिरा इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. पुलिस कार्रवाई चल रही. बाकी परिजनों के आने बाद स्पष्ट होगा.
यूपी में अवैध खनन पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, AI-ड्रोन और GPS से हो रही सख्त निगरानी

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment