झारखंड में पिछड़े समुदाय की 11 छात्राओं ने रचा इतिहास…NEET में सफलता की लिखी कहानी; लेकिन अब एक और नई चुनौती

by Carbonmedia
()

अभी तक आपने कोटा और दिल्ली के बड़े बड़े कोचिंग संस्थानों से ही ज्यादातर बच्चों को नीट और जेईई एडवांस के लिए सलेक्ट होते देखा होगा. कई बार इन शहरों के बच्चों को ही इतना हाईप दे दिया जाता है कि कोई पिछड़े और गरीब क्षेत्र के बच्चों की लिखी सफलता की कहानी को पढ़ना ही नहीं चाहता. जी हां, झारखंड के खूंटी जिले में एक सरकारी स्कूल ऐसा भी है जहां की 11 छात्राओं ने अपनी मेहनत से नीट जैसी मुश्किल परीक्षा में सफलता की कहानी लिख दी है. लेकिन अब उनके लिए एक और नई चुनौती खड़ी हो गई है, और वो है उनकी फीस.
झारखंड के आदिवासी क्षेत्र की छात्राओं ने NEET में रचा इतिहास
झारखंड के खूंटी जिले में कुल 28 छात्राओं ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट की परीक्षा दी थी. इनमें से 11 छात्राओं ने इसे क्लियर किया. ये सभी छात्राएं दलित, आदिवासी और पिछड़े समुदाय से आती हैं. झारखंड में दूर दराज के क्षेत्रों में जैसे ही आदिवासी छात्राओं ने इस परीक्षा को पास किया वैसे ही पूरे देश में इसे लेकर चर्चा होने लगी. मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में दाखिले के लिए ली जाने वाली इस परीक्षा को पास करने के बाद अब छात्राओं के सामने कॉलेज फीस को लेकर संकट गहरा गया है. छात्राओं का कहना है कि परीक्षा पास करने की खुशी तो है, लेकिन कॉलेज को देने के लिए हमारे पास फीस का इंतजाम नहीं है और वो सरकार से आर्थिक मदद चाहती हैं.
यह भी पढ़ें: राजस्थान पटवारी भर्ती के लिए बढ़ी वैकेंसी, फिर से मिलेगा आवेदन का मौका, जानें पूरी प्रक्रिया
इस योजना के तहत मिली मदद
यह कहानी झारखंड की राजधानी रांची से करीब 40 किमी दूर खू्ंटी जिले के कर्रा प्रखंड में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की है. जहां ज्यादातर नागपुरी और मुंडारी भाषा का चलन है. 2007 में शुरू हुए इस स्कूल में 2023 से साइंस पढ़ाना शुरू किया गया. इससे पहले यहां केवल आर्ट्स की पढ़ाई होती थी. यहां छात्राओं को सपनों की उड़ान योजना जिसे बाद में संपूर्ण शिक्षा कवच कहा जाने लगा के तहत PCB के शिक्षक मुहैया कराए गए. इतना ही नहीं, मुफ्त वाईफाई से छात्राओं को ऑनलाइन गाइडेंस भी दी गई जिसके बाद 11 छात्राओं ने इस कठिन परीक्षा में सफलता हासिल की.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के आबूरोड में गर्भवती महिला के साथ रेप की कोशिश, जंगल में ले गया दरिंदा, FIR दर्ज

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment