झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत, शिक्षा मंत्री ने दिए जांच के आदेश, CM भजललाल शर्मा क्या बोले?

by Carbonmedia
()

राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में आज (25 जुलाई) सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में अब तक सात (7) छात्रों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य बच्चों के मलबे में दबे होने की आशंका है. 
हादसे के बाद मौके पर बचाव कार्य तेजी से जारी है और प्रशासनिक अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. वहीं इस घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस पर शोक व्यक्त किया है.
हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक- भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा कि “झालावाड़ के पीपलोदी में विद्यालय की छत गिरने से हुआ दर्दनाक हादसा अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है. घायल बच्चों के समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.” 
मुख्यमंत्री ने दिवंगत बच्चों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और ईश्वर से मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना की. साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भी इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जताई.
सभी पीड़ित छात्रों का इलाज निःशुल्क कराया जाएगा- शिक्षा मंत्री
राज्य सरकार ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं. राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने एएनआई को दिए बयान में बताया कि “यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है जिसमें तीन बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि कुछ घायल छात्रों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. सरकार की ओर से सभी पीड़ित छात्रों का इलाज निःशुल्क कराया जाएगा.” 
#WATCH | Bharatpur: On the roof collapse incident at Piplod Primary School in Jhalawar, Rajasthan Education Minister Madan Dilawar says, “…An unfortunate incident occurred at a primary school, when the roof fell, resulting in the death of three students on the spot. Some… pic.twitter.com/OqyHukXza5
— ANI (@ANI) July 25, 2025
मंत्री ने बताया कि जिला कलेक्टर और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. साथ ही यह भी कहा गया कि इस हादसे के कारणों की गहन जांच की जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment