केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि इस घटना की जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी.
झालावाड़ हादसे पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जताया दुख
उन्होंने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए राज्य सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों और सार्वजनिक भवनों का ऑडिट कराने का निर्णय लिया है. उस काम चल रहा है.
शेखावत ने कहा, “हमें एक बार फिर सभी सार्वजनिक भवनों और विद्यालयों का आकलन करना होगा ताकि भविष्य में ऐसा हादसा दोबारा न हो. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में इस दिशा में कदम उठाए जा चुके हैं.”
चिराग पासवान द्वारा नीतीश कुमार सरकार को दिए गए पूर्व समर्थन पर खेद जताने के बयान पर शेखावत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “मुझे लगता है कि ऐसे विषयों पर तुरंत प्रतिक्रिया देना आवश्यक नहीं है. एनडीए पूरी तरह एकजुट है और बिहार चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी.”
बिहार में एंबुलेंस में युवती से रेप के मामले पर उन्होंने कहा कि यह बेहद शर्मनाक और चिंताजनक है. उन्होंने कहा, “अपराध की कोई सीमा नहीं होती. ऐसे मामलों की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है और उनसे ही सवाल पूछे जाने चाहिए.”
शिक्षा मंत्री के इस्तीफे पर बोले– राजनीति से प्रेरित मांग
झालावाड़ हादसे के बाद शिक्षा मंत्री से इस्तीफे की मांग पर शेखावत ने कहा, “इस्तीफे की मांग करना या देना राजनीति से प्रेरित बयान हो सकते हैं. लेकिन यह घटना निश्चित रूप से बेहद दुखद है और इससे हमें सबक लेना चाहिए.”
राहुल गांधी को ‘अंबेडकर’ बताने पर ली चुटकी
राहुल गांधी को डॉ. अंबेडकर जैसी उपाधि दिए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए शेखावत ने कहा, “अंबेडकर बनने के लिए गहराई से अध्ययन करना होता है, विचारों में खुलापन और बड़ी सोच रखनी होती है. तपस्या और त्याग के बिना कोई भी व्यक्ति अंबेडकर नहीं बन सकता.”
इसे भी पढ़ें: Nag Panchami: उज्जैन में नागपंचमी पर एक साल बाद खुलेंगे नागचंद्रेश्वर मंदिर के पट, 24 घंटे होंगे दर्शन
झालावाड़ हादसे पर जताया दुख, शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की मांग पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत?
1