‘झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर BJP सरकार बनने का प्रसाद दिया जा रहा’, सौरभ भारद्वाज का हमला

by Carbonmedia
()

Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली की बीजेपी सरकार ने जनता से यह वादा किया था कि अगर उनकी सरकार आई तो किसी वर्ग की अनदेखी नहीं की जाएगी और सभी को BJP सरकार बनने का प्रसाद दिया जाएगा. अब हम सभी ने देखा की सरकार में आते ही बीजेपी ने पूरी दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी का प्रसाद मिडिल क्लास वर्ग को दिया.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि लगातार झुग्गियों पर बुलडोजर चलाकर वहां रहने वाले लोगों को बीजेपी सरकार बनने का प्रसाद दिया जा रहा है, और अब गर्मियां शुरू होते ही पीपीएसी चार्ज बढाकर रेखा गुप्ता की सरकार ने एक और प्रसाद पूरी दिल्ली की जनता को दिया है.
सौरभ भारद्वाज ने वीरेंद्र सचदेवा को घेरा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जुलाई 2024 का बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का एक वीडियो पत्रकारों को दिखाया गया. इसके संबंध में जानकारी देते हुए सौरभ भारद्वाज ने बताया, ”साल 2024 में जब पीपीएसी चार्ज 8% बढ़ा था, तो वीरेंद्र सचदेवा, बीजेपी के कई सांसद और कई अन्य नेता जो वर्तमान में विधायक हैं, उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और उस समय दिल्ली में रही आम आदमी पार्टी की सरकार को चोर बताया था. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा था कि यह सीधे-सीधे दिल्ली सरकार और बिजली कंपनियों की मिली भगत है और एक बड़ा भ्रष्टाचार है.”
बीजेपी सरकार बनने के बाद 10.5% पीपीएसी चार्ज बढ़ा- भारद्वाज
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा, ”आज दिल्ली में BJP की सरकार बनने के बाद 10.5% पीपीएसी चार्ज बढ़ाया गया है. मैं वीरेंद्र सचदेवा जी से पूछना चाहता हूं, कि आज जो दिल्ली में बीजेपी की सरकार है, आप उसे क्या कहेंगे? क्या आप उसे डाकू कहेंगे या महाचोर कहेंगे?” मीडिया के माध्यम से वीरेंद्र सचदेवा जी से एक अन्य प्रश्न पूछते हुए भारद्वाज ने कहा, ”विपक्ष में रहते हुए वीरेंद्र सचदेवा जी ने कहा था कि बिजली कंपनियों के रिटायर्ड कर्मचारी को पेंशन देने के नाम पर जो बिजली बिल में चार्ज लगाए जाते हैं, वह गलत हैं. बिजली कंपनियों के रिटायर्ड कर्मचारी की पेंशन का भुगतान उपभोक्ता नहीं करेगा.”
आप नेता ने कहा कि बीजेपी की सरकार दिल्ली में बने हुए लगभग 4 महीने बीत गए हैं, लेकिन अभी तक बिजली के बिलों से बिजली कंपनी के कर्मचारी की पेंशन के नाम पर लगने वाले चार्ज को हटाया नहीं गया है, वीरेंद्र सचदेवा जी बताएं कि भाजपा की दिल्ली सरकार इन चार्ज को कब हटा रही है? 
बिजली के लंबे-लंबे कट लग रहे- सौरभ भारद्वाज
दिल्ली के पूर्व मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा, ”दिल्ली में बीजेपी की नवनिर्वाचित सरकार ने न सिर्फ बिजली के दामों को बढ़ाया है बल्कि जगह-जगह पर बिजली के लंबे-लंबे कट लग रहे हैं. इतनी भीषण गर्मी पड़ रही है और पूरी पूरी रात बिजली नहीं आती है.” एक अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”छतरपुर इलाके में रात को 8:00 बजे बिजली गई और अगले दिन सुबह 10:00 बजे बिजली आई, लगभग 14 घंटे का बिजली का कट छतरपुर इलाके में लगाया गया. क्षेत्र के परेशान लोगों ने रास्ता जाम कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.” उन्होंने कहा कि यह केवल छतरपुर इलाके की बात नहीं है, लगभग दिल्ली के सभी पॉश इलाकों का यही हाल है.
‘लोग अपने घरों में अब इनवर्टर लगा रहे’
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आम आदमी पार्टी के 10 साल के कार्यकाल में कभी ऐसा नहीं हुआ की बिजली के लंबे-लंबे कट लगे हो. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल के आम आदमी पार्टी के कार्यकाल में लोगों ने अपने घरों से इनवर्टरों को हटा दिया था, लोग इनवर्टर को भूल गए थे लेकिन जब से दिल्ली में BJP की सरकार बनी है, लोगों ने दोबारा से अपने घरों में इनवर्टर लगाना शुरू कर दिया है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment