‘झूठ और अफवाहों की राजनीति कर रही अखिलेश यादव की पार्टी’, भूपेंद्र सिंह चौधरी का सपा पर हमला

by Carbonmedia
()

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेताओं पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सपा का पूरा जोर केवल झूठ फैलाने और अफवाहों के सहारे राजनीति करने पर है. चौधरी ने आरोप लगाया कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की न तो कोई ठोस नीति है और न ही जनता के लिए कोई ठोस योजना। उनका मकसद सिर्फ किसी भी तरह सत्ता हासिल करना है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अखिलेश यादव को यह याद रखना चाहिए कि उनकी सरकार के दौरान गो-तस्करी को खुला संरक्षण मिला हुआ था. उस समय पूरे प्रदेश में अवैध बूचड़खाने धड़ल्ले से चलते थे और गोमाता को कसाइयों के हवाले कर दिया गया था. चौधरी ने कहा कि मौजूदा योगी सरकार ने गो-तस्करों पर सख्त कार्रवाई शुरू की है, इसलिए सपा को परेशानी हो रही है. हाल ही में गोरखपुर में हुए मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने 24 घंटे के भीतर कार्रवाई की और गो-तस्कर को एनकाउंटर के जरिए गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने यह भी कहा कि अखिलेश यादव केवल ट्विटर और प्रेस बयानों तक सीमित रह गए हैं, जबकि बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनता के बीच सेवा और विकास का संदेश पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा सिर्फ झूठ और आरोप-प्रत्यारोप से राजनीति नहीं चलती. जनता बार-बार बीजेपी को जीताकर यह साबित कर चुकी है कि प्रदेश का भविष्य बीजेपी के हाथों में सुरक्षित है.
भूपेंद्र सिंह चौधरी ने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी की असली पहचान परिवारवाद, जातिवाद और अपराधियों को संरक्षण देने की रही है. उन्होंने कहा “जो खुद गुंडों और माफियाओं की सरकार चला चुके हों, उन्हें विकास और सुशासन की बात करने का कोई हक नहीं है. प्रदेश की जनता सपा का असली चेहरा देख चुकी है और 2027 के चुनाव में भी बीजेपी को ही अपना अपार समर्थन देगी.
यूपी की राजनीति में बीजेपी और सपा एक-दूसरे के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में बीजेपी और सपा एक-दूसरे के प्रमुख प्रतिद्वंद्वी रहे हैं. 2017 और 2022 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने सपा को करारी शिकस्त दी थी. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बना चुकी है, जबकि अखिलेश यादव विपक्ष के नेता के रूप में सक्रिय हैं.
दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज
अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों को देखते हुए दोनों दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया हैं. बीजेपी जहां कानून-व्यवस्था और विकास को अपना मुख्य मुद्दा बता रही है तो वहीं समाजवादी पार्टी बेरोजगारी और किसानों की समस्याओं और कानून व्यवस्था को उठाने की कोशिश कर रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment