जिम्बाब्वे में चल रही टी20 ट्राई-सीरीज 2025 के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 21 रन से हराया. इस जीत के नायक रहे युवा बल्लेबाज टिम रॉबिंसन, जिन्होंने संकट की घड़ी में 75 रन की नाबाद और मैच जिताऊ पारी खेली. एक समय न्यूजीलैंड की टीम महज 70 रन पर अपने 5 विकेट गंवा चुकी थी, लेकिन रॉबिंसन की संयमित और आक्रामक बल्लेबाजी ने मैच की तस्वीर ही बदल दी.
टिम रॉबिंसन ने खेली करियर की सबसे बड़ी पारीन्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए. शुरुआत बेहद खराब रही, जब सलामी बल्लेबाज टिम सीफर्ट (22) और डेवोन कॉनवे (9) जल्दी आउट हो गए. इसके बाद डेरिल मिचेल (5), जेम्स नीशम (0) और मिचेल हे (2) भी कुछ खास नहीं कर सके.
टीम संकट में थी, लेकिन टिम रॉबिंसन ने एक छोर संभाले रखा और 57 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 75 रन बनाए. यह उनके अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उनकी इस पारी में न सिर्फ क्लास थी बल्कि ज़रूरत के अनुसार आक्रामकता भी थी.
बेवन जैकब्स के साथ मजबूत साझेदारीरॉबिंसन को अंत तक बेवन जैकब्स का साथ मिला, जिन्होंने 44 रन की नाबाद पारी खेली. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 103 रन की अविजित साझेदारी की, जिसने न्यूजीलैंड को सम्मानजनक नहीं बल्कि मैच जिताऊ स्कोर तक पहुंचा दिया.
गेंदबाज़ों ने भी निभाई अहम भूमिकालक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम पूरे मैच में दबाव में दिखी और 19.4 ओवर में 152 रन पर ढेर हो गई. उनके लिए डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 35 रन बनाए, जबकि जॉर्ज लिंडे ने 30 रन जोड़े. न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी और जैकब डफी ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट लिए, वहीं इश सोढ़ी को भी 2 विकेट मिले.
टिम रॉबिंसन की करियर की सबसे बड़ी पारी, न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका को 21 रन से हराया
1