तारक मेहता का उल्टा चश्मा सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है. बीच-बीच में शो ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. हालांकि, अब एक बार फिर तारक मेहता का उल्टा चश्मा अपने पुराने फॉर्म में लौट आया है. शो एक बार फिर नंबर वन बन गया है.
27वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. शो लगातार चार बार से नंबर वन बना हुआ है. इस बार शो को 2.6 मिलियन इंप्रेशंस मिले हैं. शो को 26वें हफ्ते में 2.5 मिलियन इंप्रेशंस मिले थे. शो में आए भूतनी के ट्रैक ने फैंस को खूब एंटरेन किया. हालांकि, अब शो में भूतनी का ट्रैक खत्म हो गया है. ऐसे में अब आगे के एपिसोड्स को कैसे मेकर्स एंटरटेनिंग बनाते हैं ये देखना मजेदार होगा.
टॉप 10 शोज की लिस्ट27 वें हफ्ते में टॉप 10 शोज की बात करें तो 2.0 मिलियन इंप्रेशंस के साथ अनुपमा दूसरे नंबर पर है. इन दिनों अनुपमा की कहानी फैंस को बोरिंग और स्ट्रैचिंग लग रही है. शो की गिरती टीआरपी के बीच खबरें थी कि शो में वनराज शाह की एक बार फिर से वापसी होने वाली है.
तीसरे और चौथे नंबर पर आने वाले शोज को भी 2.0 मिलियन इंप्रेशंस मिले हैं. तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता है और चौथे नंबर पर उड़ने की आशा. पांचवे नंबर पर मंगल लक्ष्मी-लक्ष्मी का सफर है.
छठे नंबर पर लाफ्टर शेफ बना हुआ है. लाफ्टर शेफ का जल्द ही फिनाले आने वाला है. इस शो की जगह पति पत्नी और पंगा लेगा. सातवें नंबर पर मंगल लक्ष्मी, आठवें नंबर पर तुम से तुम तक और नौवें नंबर पर झनक है. आरती अंजलि अवस्थी 10वें नंबर पर है. वहीं एकता कपूर का श बड़े अच्छे लगते हैं 33वें नंबर पर है. शो में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा लीड रोल में हैं.
ये भी पढ़ें- करण पटेल और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच है कोल्ड वॉर? अब एक्टर ने खोली टीवी की इशिता की पोल!