भिवानी के सिवानी मंडी में रविवार को सामाजिक संगठनों ने लोहारू की बेटी मनीषा को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। राजकीय स्कूल से शुरू हुआ यह प्रदर्शन बस स्टैंड तक पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने दुकानें बंद करवाईं और जनसभा को संबोधित किया। प्रदर्शनकारियों का मुख्य उद्देश्य शिक्षिका मनीषा के हत्यारों की गिरफ्तारी और त्वरित न्याय की मांग था। उल्लेखनीय है कि इस मामले में अभी तक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए भिवानी के एसपी का तबादला कर दिया है और कुछ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि मनीषा हरियाणा की बेटी है और उसे न्याय मिलना ही चाहिए। उन्होंने सरकार से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की। प्रदर्शन में प्रमुख रूप से समाजसेवी अमित लोहिया, किसान सभा के दयानंद पूनिया, आजाद मीरान, अधिवक्ता डी के सांगवान और रमेश कोठारी सहित सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक मनीषा को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।
टीचर मनीषा हत्याकांड में सिवानी में प्रदर्शन:सैकड़ों लोगों ने की न्याय की मांग; दुकानें बंद करवाई, पुलिस पर निकाली भड़ास
2