2
भास्कर न्यूज | अमृतसर सरकारी टीबी अस्पताल में इलाज करवा रहा कपूरथला जेल का एक हवालाती गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया। फरार हवालाती की पहचान अजय कुमार निवासी गुरु का बाग, सुल्तानपुर लोधी, कपूरथला के रूप में हुई है। थाना मजीठा पुलिस ने कपूरथला जेल के सहायक सुपरिटेंडेंट बलदेव सिंह की शिकायत पर केस दर्ज किया है। एएसआई जसपाल सिंह ने बताया कि हवालाती को कपूरथला जेल से अस्पताल में इलाज के लिए एडमिट करवाया गया था, जो 9 जुलाई को गार्ड को चकमा देकर फरार हो गया है। वह किस मामले में जेल में बंद था, उन्हें नहीं पता। कपूरथला जेल के सहायक सुपरिडेंटेंट बलदेव सिंह ने कहा कि उनकी डयूटी थी तो शिकायत कर केस दर्ज करवाया है।