वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 144 रन बनाए हैं. WCL 2024 में भारत को 145 रनों का लक्ष्य मिला है. यह दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मैच है, क्योंकि इसमें बड़ी जीत किसी एक को सेमीफाइनल में एंट्री दिला सकती है. वेस्टइंडीज के सभी 11 खिलाड़ी बैटिंग करने उतरे, जिनमें से 9 रनों के मामले में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. कीरोन पोलार्ड ने अपनी टीम के लिए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल, टीम का स्कोर 140 के पार ले जाने में अहम योगदान दिया.
टीम इंडिया का पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हुआ, क्योंकि वेस्टइंडीज टीम के बल्लेबाज शुरू से ही मुश्किल में दिखे. कप्तान क्रिस गेल ने सिर्फ 9 रन बनाए, वहीं तूफानी बल्लेबाज लेंडल सिमंस सिर्फ 2 रनों का योगदान दे पाए. आलम यह था कि वेस्टइंडीज 32 के स्कोर तक तीनों टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी और 43 के स्कोर तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी.
कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो ने 29 रनों की छोटी लेकिन बेहद अहम पार्टनरशिप कर वेस्टइंडीज टीम की गाड़ी पटरी पर लौटाई. हालांकि ब्रावो सिर्फ 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी ओर पोलार्ड ने एक छोर संभाला हुआ था. कैरेबियाई टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती जा रही थी, नतीजन 111 के स्कोर तक टीम के 9 बल्लेबाज आउट हो चुके थे.
कीरोन पोलार्ड ने ठोके 74 रन
आखिरी बल्लेबाज शेल्डन कॉट्रेल बैटिंग करने आए, लेकिन आखिरी 16 गेंद अकेले पोलार्ड ने खेलीं. 9वां विकेट गिरने के समय पोलार्ड 41 रन बनाकर खेल रहे थे. जहां वेस्टइंडीज टीम के लिए 100 रनों तक पहुंच पाना भी मुश्किल लग रहा था, वहां पोलार्ड ने आखिरी 16 गेंदों में 33 रन जड़ दिए. इस तरह पोलार्ड ने अपनी 43 गेंदों की पारी में 74 रन ठोक डाले. इस दौरान पोलार्ड के बल्ले से 3 चौके और 8 छक्के निकले.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो पीयूष चावला सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए, जिन्होंने 3 विकेट चटकाए. वरुण एरॉन और स्टुअर्ट बिन्नी ने दो-दो विकेट लिए. उनके अलावा पवन नेगी ने भी एक विकेट लेने में सफलता पाई.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान से मैच को लेकर BCCI अपने पुराने स्टैंड पर रहेगा कायम, एशिया कप को लेकर हुआ बहुत बड़ा खुलासा
टीम इंडिया का सेमीफाइनल में जाना तय! करो या मरो के मैच में वेस्टइंडीज को 144 पर किया ढेर
1