Jitesh Sharma No Entry At Lord’s: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लॉर्ड्स में खेला गया. इस मैच में भारत को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. लेकिन एक ऐसा वीडियो भी सामने आया है, जिसमें भारत के एक खिलाड़ी को लॉर्ड्स स्टेडियम में एंट्री के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के स्टार प्लेयर जितेश शर्मा काफी देर तक एंट्री के लिए फंसे रहे.
जितेश शर्मा को नहीं मिली एंट्री?
आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बताया जा रहा है कि जितेश शर्मा को स्टेडियम के गेट पर ही रोक लिया है. खिलाड़ी के बार-बार अपना नाम बताने पर भी जितेश को सिक्योरिटी ने अंदर नहीं जाने दिया.
वायरल वीडियो में बताया जा रहा है कि जितेश शर्मा को तभी अचानक पूर्व भारतीय क्रिकेटर और आरसीबी के मेंटर दिनेश कार्तिक मिल जाते हैं. कार्तिक को देखते ही जितेश DK-DK चिल्लाते हैं, लेकिन कार्तिक तक उनकी आवाज नहीं पहुंचती. इस वीडियो में ये भी बताया जा रहा है कि फिर जितेश, कार्तिक को कॉल करके गेट पर बुलाते हैं और जितेश को अपने साथ अंदर ले जाते हैं.
दिनेश कार्तिक ने दी सफाई
भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने इस वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए कहा कि ‘जो कुछ सोशल मीडिया पर चल रहा है, उसमें कुछ खामी है. मैंने ही जितेश शर्मा को कमेंट्री बॉक्स में इनवाइट किया था. वो आ चुके थे और मैं फिर नीचे जाकर उनसे मिला और उसे कमेंट्री बॉक्स में ले आया और फिर वे वहां सभी लोगों से मिले’. कार्तिक ने आगे लिखा है ‘बता दूं कि ये वीडियो में मीडिया सेंटर है, न कि ग्राउंड का एंट्रेंस’.
These are some issues with social media that a lot face I invited jitesh to the comm box , he had come , and I came and met him down and took him to the comm box and he met everyone there Btw this is below the media center , not the entrance to the ground 😊 https://t.co/Z22AAyp3CN
— DK (@DineshKarthik) July 16, 2025
यह भी पढ़ें
43 साल के जेम्स एंडरसन के साथ खेलेगा एंड्रयू फ्लिंटॉफ का बेटा? इस लीग में दोनों मचाएंगे धमाल