टीम इंडिया ने बना दिए 540 रन, इंग्लैंड के पांच विकेट गिरे, जानिए ताजा हाल

by Carbonmedia
()

पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ ने 93 रन की पारी खेली लेकिन इंग्लैंड की अंडर-19 टीम रविवार को यहां चार दिवसीय युवा टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टीम के खिलाफ स्टंप तक पांच विकेट पर 239 रन ही बना सकी.
फ्लिंटॉफ की 152 गेंद की पारी से घरेलू टीम ने सुनिश्चित किया कि वह भारत के पहली पारी के 540 रन के विशाल स्कोर के सामने पूरी तरह से बिखर नहीं जाए. अब भी वह मेहमान टीम से 310 रन पीछे हैं.
स्टंप तक थॉमस रेव तीन रन बनाकर खेल रहे थे जबकि एकनाथ सिंह ने खाता नहीं खोला था.
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन और इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज जो के भतीजे जेडन डेनली के जल्दी आउट होने के बाद रॉकी को कप्तान हमजा शेख (84 रन) के रूप में एक आदर्श जोड़ीदार मिला. उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 154 रन जोड़कर इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 191 रन कर दिया, लेकिन वैभव सूर्यवंशी ने कामचलाऊ स्पिन गेंदबाजी से शेख को आउट कर दिया.
टीम इंडिया की पारीइससे पहले, भारतीय अंडर-19 टीम के लिए कप्तान आयुष म्हात्रे के शतक और अभिज्ञान कुंडू, राहुल कुमार, विहान मल्होत्रा और आरएस अंब्रीश ने अर्धशतक लगाए जिससे भारत विशाल स्कोर बनाने में सफल रहा. भारत ने दूसरे दिन सात विकेट पर 450 रन से आगे खेलना शुरू किया. अंब्रीश और हेनिल पटेल की पारी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 500 रनों का आंकड़ा छू लिया. अंब्रीश हालांकि 70 रन बनाकर आउट हुए, जबकि पटेल ने 38 रन बनाए. 
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment