Prithvi Shaw New Team: भारत के स्टार क्रिकेटर पृथ्वी शॉ अब दूसरी टीम से खेलते हुए दिखेंगे. पृथ्वी भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट के 2025-26 सीजन में महाराष्ट्र टीम के लिए खेलेंगे, इससे पहले वो मुंबई टीम के लिए खेलते थे. वो करीब 4 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और पिछले साल उन्हें खराब फिटनेस का हवाला देकर मुंबई टीम से बाहर कर दिया गया था. ड्रॉप होने के बाद उन्होंने मुंबई टीम से NOC की मांग की थी, जिसपर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने उन्हें मंजूरी दे दी है.
सोमवार, 7 जुलाई को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें पुष्टि कर दी गई है कि पृथ्वी शॉ अब महाराष्ट्र टीम के लिए खेलेंगे. बताते चलें कि ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे टॉप खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र टीम के लिए ही खेलते हैं.
पृथ्वी शॉ ने क्या कहा
महाराष्ट्र टीम को जॉइन करने को लेकर पृथ्वी शॉ ने कहा, “अपने करियर के इस पड़ाव पर मुझे लगता है कि महाराष्ट्र टीम में आकर मुझे एक क्रिकेटर के तौर पर बेहतर होने में मदद मिलेगी. पिछले वर्षों में मुझे जितने भी अवसर मिले और MCA के सपोर्ट के लिए मैं आभार जताता हूं. महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भी पिछले वर्षों में राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठाए हैं.”
महाराष्ट्र टीम में कई टॉप खिलाड़ी मौजूद
अब पृथ्वी शॉ ने उस टीम को जॉइन किया है, जिसमें पहले से कई स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं. ऋतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, अंकित बवाने, मुकेश चौधरी और इस टीम के पास रजनीश गुरबानी का भी अनुभव है. पृथ्वी शॉ के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत को अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2018 को जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था. वहीं उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में दमदार शतक जड़कर चर्चा बटोरी थी. बताते चलें कि महाराष्ट्र टीम 2 बार रणजी ट्रॉफी चैंपियन रह चुकी है.
यह भी पढ़ें:
टी20 वर्ल्ड कप में कब होगा भारत-पाकिस्तान के बीच मैच? तारीख से लेकर वेन्यू तक जानिए सभी डिटेल्स
टीम इंडिया में वापसी के सारे रास्ते बंद हुए तो पृथ्वी शॉ ने बदली टीम, अब इस चैंपियन टीम के लिए खेलते आएंगे नजर
1