टीम इंडिया से दोबारा कब जुड़ेंगे गौतम गंभीर? मां को आया था हार्ट अटैक; अब जानें इंग्लैंड वापसी की तारीख

by Carbonmedia
()

Gautam Gambhir Mother Health: भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 20 जून से शुरू हो रहा है, दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए 6 जून को ही इंग्लैंड रवाना हो गई थी, मगर इस बीच हेड कोच गौतम गंभीर को भारत वापस लौटना पड़ा था क्योंकि उनकी मां को दिल का दौरा (Grautam Gambhir Mother Heart Attack) पड़ा था. एक मीडिया रिपोर्ट अनुसार गंभीर की मां का स्वास्थ्य सुधरा है, दूसरी ओर भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test 2025) भी करीब आ रही है. भारत-इंग्लैंड पहला टेस्ट शुरू होने से पहले जानिए गौतम गंभीर कब तक इंग्लैंड वापस जाएंगे.
गौतम गंभीर कब तक जाएंगे इंग्लैंड?
न्यूज एजेंसी पीटीआई अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर 17 जून को दोबारा टीम इंडिया के साथ जुड़ने वाले हैं. खबर है कि गंभीर मंगलवार को इंग्लैंड रवाना होंगे और उसी दिन टीम इंडिया को जॉइन करेंगे. याद दिला दें कि मां को दिल का दौरा पड़ने के कारण गंभीर 11 जून को भारत वापस लौट आए थे, जिसके बाद उनकी मां के स्वास्थ्य में सुधार हुआ है.
गंभीर 11 जून को ही भारत वापस लौट आए थे, वहीं 13 जून से इंडिया और इंडिया-ए टीम के बीच इंट्रा स्क्वाड मैच खेला गया. इस भिड़ंत में सरफराज खान ने शतकीय पारी खेल महफिल लूटी, लेकिन वो इंग्लैंड टूर के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल नहीं हैं. यशस्वी जायसवाल से लेकर कप्तान शुभमन गिल समेत कई सीनियर खिलाड़ी कोई कमाल का प्रदर्शन नहीं कर पाए, लेकिन टीम इंडिया में वापसी करने वाले शार्दुल ठाकुर ने अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है.
गंभीर को लेने होंगे बड़े फैसले
रोहित शर्मा और विराट कोहली की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद गौतम गंभीर के सामने कई बड़े सवाल हैं. इन्हीं में से एक सवाल बैटिंग लाइन अप का है, जो चर्चा का विषय बनी हुई है. कयास लगाए जा रहे हैं कि इंग्लैंड केई खिलाफ सीरीज में केएल राहुल यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं, वहीं तीसरे क्रम पर अब भी संशय बना हुआ है, जहां पहले शुभमन गिल बैटिंग किया करते थे. गिल चौथे क्रम पर बैटिंग कर सकते हैं, इस बीच करुण नायर को नंबर-3 पर बल्लेबाजी का मौका मिल सकता है. ऐसे कई कठिन निर्णय हैं, जिनपर कोच गंभीर को फैसला लेना है.
यह भी पढ़ें:
2025 वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले की तारीख तय, कब और कहां खेला जाएगा मैच? जानें सबकुछ

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment