14
टीवी एक्टर आशीष कपूर गिरफ्तार दिल्ली पुलिस ने रेप केस में पुणे से अरेस्ट कर लिया है. यह मामला सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ था. पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैक करते हुए उसे पुणे से पकड़ा. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में कपूर ने बाथरूम के अंदर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इस घटना के बाद 11 अगस्त को एफआईआर दर्ज की गई थी और आरोपी की तलाश शुरू की गई थी.