रणबीर कपूर की रामायण के पार्ट वन को लेकर चर्चा बड़े पैमाने पर शुरू हो गई है. एक तरफ दर्शकों को जहां बहुत उम्मीद है वहीं, फिल्म को सही तरीके से प्रजेंट करने का भी दबाव मेकर्स पर है. ऐसे में टीवी की दुनिया के दूसरे राम यानी गुरमीत चौधरी और सीता का किरदार निभाने वाली देबीना बनर्जी ने रणबीर कपूर की रामायण को लेकर अपने व्यू जाहिर किए हैं.
अपने नए शो पति-पत्नी और पंगा को लेकर प्रमोशन के दौरान गुरमीत ने रामायण को लेकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात की खुशी है कि रणबीर भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. रणबीर बहुत अच्छे एक्टर हैं और उन्हें डायरेक्ट कर रहे हैं नितेश तिवारी. नितेश एक बहुत ही सेंसेबल डायरेक्टर हैं. ऐसे में आशा यही करता हूं कि जिस तरह से बनाया जा रहा है हमारे कल्चर को ज्यादा से ज्यादा लोग देखें. सिर्फ भारत में ही नहीं, पूरे विश्व में इसकी कहानी लोग जानें. मुझे उम्मीद है कि जिस स्केल में फिल्म बना रहे हैं वो हमारे लिए गर्व की बात है.’
टीवी के ही एक्टर रवि दुबे को लक्ष्मण के किरदार को लेकर उन्होंने कहा कि आशा करता हूं कि अच्छा बने. रवि दुबे फाइन परफॉर्मर हैं, राम और लक्ष्मण के किरदार को अच्छे से प्ले किया जाएगा.
देबीना ने सीता के किरदार पर क्या कहादेबीना ने सीता का किरदार निभाई रहीं साई पल्लवी को लेकर कहा, ‘साई एक बहुत ही अच्छी एक्ट्रेस हैं. हमने उनकी कुछ फिल्में देखी हैं. वो काफी इनोसेंट और चार्मिंग फेस हैं.’ देबीना ने कहा कि रामायण बनती रहनी चाहिए, बार-बार बनती रहनी चाहिए. आज लोग जिस तरीके से रिलेशनशिप भूल रहे हैं, किबातें भूल रहे हैं तो लोग ऑडियो-विजुअल के जरिए ही सही पर इन कहानियों को हमेशा जानें और याद रखें.
टीवी के राम और सीतागुरमीत चौधरी और देबीना ने 2008 में आने वाली रामायण में काम किया था. दोनों ने राम और सीता का रोल प्ले किया था. दोनों ने एक चैलेंजिंग किरदार प्ले किया था क्योंकि आज भी बतौर राम लोग अरुण गोविल और सीता के रूप में दीपिका चिलखिया को पसंद करते रहे हैं. ये दोनों 1987 में शुरू होने वाली रामायण की पहचान थे.
ये भी पढ़ें- ननद अर्पिता के बर्थडे में भाभी शूरा खान ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पति अरबाज के साथ दिए पोज
टीवी के राम-सीता ने रणबीर कपूर और सई पल्लवी की रामायण को लेकर किया रिएक्ट, कह दी ये बात
1