टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी के नाम है. साउथी ने टी20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं. ऐसा करने वाले साउथी सिर्फ दो खिलाड़ियों में से एक हैं. साउथी के अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान ने भी टी20 इंटरनेशनल में 150 से ज्यादा विकेट लिए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 गेंदबाज
टिम साउथी
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. साउथी ने न्यूजीलैंड के लिए 126 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान साउती ने लगभग 23 की औसत और 8 की इकॉनमी रेट से 164 विकेट झटके हैं.
राशिद खान
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान हैं. राशिद ने अब तक 96 टी20 मैच में 13.80 की औसत और 6.08 की इकॉनमी रेट से 161 विकेट लिए हैं.
शाकिब अल हसन
बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. शाकिब ने 129 मैचों में लगभग 21 की औसत और 6.81 की इकॉनमी रेट से 149 विकेट झटके हैं.
ईश सोधी
न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोधी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं. सोधी ने 125 टी20 मैचों में लगभग 24 की औसत और 8 की इकॉनमी रेट से 146 विकेट लिए हैं.
मुस्ताफिजुर रहमान
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान इस लिस्ट में 5वें स्थान पर हैं. रहमान ने 109 टी20 मैचों में लगभग 22 की औसत और 7.42 की इकॉनमी रेट से 136 विकेट झटके हैं.
आदिल रशीद
इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं. रशीद ने 127 टी20 मैचों में लगभग 25 की औसत और 7.41 की इकॉनमी रेट से 135 विकेट लिए हैं.
वानिंदु हसारंगा
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा इस लिस्ट में 7वें स्थान पर हैं. हसारंगा ने 79 मैचों में 15.41 की औसत और लगभग 7 के इकॉनमी रेट से 131 विकेट झटके हैं.
मार्क एडेर
आयरलैंड के तेज गेंदबाज मार्क एडेर इस लिस्ट में 8वें स्थान पर हैं. एडेर ने 89 मैचों में लगभग 20 की औसत और 7.77 की इकॉनमी रेट से 128 विकेट झटके हैं.
एहसान खान
हांग कांग के ऑफ स्पिनर एहसान खान इस लिस्ट में 9वें स्थान पर हैं. एहसान ने 88 मैचों में लगभग 16 की औसत और 6.18 की इकॉनमी रेट से 125 विकेट लिए हैं.
मिचेल सैंटनर
न्यूजीलैंड के स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सैंटनर इस लिस्ट में 10वें स्थान पर हैं. सैंटनर ने 111 मैचों में लगभग 23 की औसत और 7.05 की इकॉनमी रेट से 121 विकेट झटके हैं.
यह भी पढ़ें-
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच, इस देश में खेला जाएगा ‘महामुकाबला’