‘टूटी सड़कें, बंद एयरपोर्ट से खतरे में…’, चीन की सीमा से लगे इस राज्य के सांसद ने कह दी बड़ी बात

by Carbonmedia
()

सिक्किम के एकमात्र लोकसभा सदस्य इंद्र हंग सुब्बा ने परिवहन, पर्यटन और संस्कृति संबंधी संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष संजय कुमार झा से सोमवार को मुलाकात की और पाकयोंग हवाई अड्डे पर उड़ान परिचालन फिर से शुरू करने और राज्य के उत्तरी क्षेत्रों में सड़क संपर्क बहाल करने के लिए तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए एक ज्ञापन सौंपा.
सांसद के कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, सुब्बा ने झा को उत्तरी सिक्किम में बार-बार होने वाली प्राकृतिक आपदाओं, विशेष रूप से 4 अक्टूबर 2023 को हिमनद झील फटने से बाढ़ आने और इस साल एक जून को अचानक आई बाढ़ के बाद लोगों और पर्यटन हितधारकों के सामने आ रहे संकट के बारे में जानकारी दी.
इन स्थानों से टूट गया है संपर्क
इस जानकारी में बताया गया कि इन घटनाओं से बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचा है. खासकर टूंग-नागा खंड को, जिससे लाचेन, लाचुंग, युमथांग, युमेसमडोंग, कटाओ, कालापाथर और गुरुडोंगमार झील जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का संपर्क टूट गया है.
बयान में कहा गया है कि ज्ञापन में सुब्बा ने राज्य के प्रमुख पर्यटन केंद्रों तक जाने वाली सभी क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों की मरम्मत के लिए तत्काल सहायता की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने एलिवेटेड सड़कों और सुरंगों सहित बुनियादी ढांचे का विकास और होमस्टे, टूर ऑपरेटर और ट्रांसपोर्टर सहित पर्यटन हितधारकों के लिए एक विशेष राहत पैकेज समेत अन्य मांग की.
भारत-चीन सीमा के पास है यह सड़क
बयान के मुताबिक, उन्होंने भारत-चीन सीमा के निकट होने के कारण राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए इन सड़कों के सामरिक महत्व पर भी प्रकाश डाला. ज्ञापन में पाकयोंग हवाई अड्डे से जुड़े मुद्दे का भी जिक्र है और पाकयोंग को दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों से जोड़ने वाली स्पाइसजेट की उड़ानों को तत्काल दोबारा शुरू करने और हवाई अड्डे पर रनवे का विस्तार करने का भी निवेदन किया गया है. हालांकि संसदीय समिति अभी राज्य के पांच दिवसीय दौरे पर है.ये भी पढ़ें:- अगले 7 दिनों तक दिल्ली-NCR से लेकर बिहार तक होगी झमाझम बारिश, IMD ने इन राज्यों में दिया बाढ़ का अलर्ट

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment