जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं. अहमदाबाद में टूरिज्म से जुड़े एक बड़े इवेंट में हिस्सा ले रहे हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट कर अपने खास अनुभव को साझा किया.
उन्होंने लिखा कि अहमदाबाद में रहते हुए उन्होंने सुबह की दौड़ का पूरा फायदा उठाया और साबरमती रिवर फ्रंट प्रोमेनेड पर दौड़ने का मौका लिया. उमर ने लिखा, “यह उन सबसे बेहतरीन जगहों में से एक है, जहां मुझे दौड़ने का मौका मिला है. इतने सारे वॉकरों और रनर्स के साथ इसे साझा करना बेहद सुखद रहा. मैं तो शानदार अटल फुट ब्रिज के पास से दौड़ता हुआ भी निकल गया.”
गुजरात से आते हैं सबसे ज्यादा पर्यटक- उमर अब्दुल्ला
गुजरात दौरे पर उमर अब्दुल्ला दो दिनों तक रहेंगे. गुरुवार को वे केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर भी जाएंगे. अहमदाबाद एयरपोर्ट पर बातचीत में उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में जब भी टूरिज्म शुरू होता है, तो सबसे ज्यादा पर्यटक 3 राज्यों से आते हैं, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल. ऐसे में गुजरात टूरिज्म विभाग के इस बड़े इवेंट में हिस्सा लेना बेहद जरूरी था.
पर्यटकों को किया आमंत्रित
उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वो जम्मू-कश्मीर की ओर से लोगों को फिर से आमंत्रित करने आए हैं, ताकि पर्यटक घाटी की खूबसूरती को एक बार फिर करीब से महसूस कर सकें.
उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अभियान से कश्मीर की टूरिज्म इंडस्ट्री को मजबूती मिलेगी और पर्यटकों का विश्वास भी लौटेगा. उन्होंने कहा कि कश्मीर फिर से पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार है.
जम्मू-कश्मीर सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है. इसमें बताया गया है कि गुरुवार शाम 5 बजे अहमदाबाद के होटल हयात रीजेंसी के बॉलरूम में कश्मीर टूरिज्म पर प्रेस वार्ता होगी.
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस को खुद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला संबोधित करेंगे और कश्मीर में मौजूद टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स, नए इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की जानकारी देंगे.
टूरिज्म मिशन पर गुजरात पहुंचे जम्मू-कश्मीर के CM उमर अब्दुल्ला, साबरमती रिवर फ्रंट पर लगाई दौड़, क्या बोले?
1