टेस्ट और टी20 से ले लिया संन्यास, फिर भी विराट कोहली नंबर-1; ICC रैंकिंग में हासिल किया बड़ा मुकाम

by Carbonmedia
()

Virat Kohli ICC Ranking: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली क्रिकेट के दो फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत की जीत के बाद विराट कोहली ने सबसे पहले इस 20 ओवरों के खेल से संन्यास का ऐलान किया. इसके बाद भारत के इंग्लैंड दौरे से पहले और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 4-1 से मिली हार के बाद विराट ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. विराट कोहली भारत के लिए अब केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं. लेकिन इसके बाद भी कोहली ने ICC रैंकिंग में एक नया मुकाम हासिल किया है.
विराट कोहली बने नंबर-1
विराट सभी फॉर्मेट में क्रिकेट खेलते हुए नंबर वन बल्लेबाज तो रहे ही हैं. वहीं भास्कर इंग्लिश की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली दुनिया के ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने आईसीसी रैंकिंग्स के तीनों फॉर्मेट में 900 से ज्यादा पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं. आईसीसी ने टी20 रैंकिंग सिस्टम को आज बुधवार, 16 जुलाई को अपडेट किया है. इस नए सिस्टम की वजह से विराट ने वो मुकाम हासिल किया है, जो दुनिया में आज तक कोई भी खिलाड़ी हासिल नहीं कर पाया.
विराट कोहली को टी20 में बेस्ट रेटिंग 897 मिल चुकी है. विराट को ये पॉइंट्स 2014 में मिले थे. टी20 रैंकिंग सिस्टम के अपडेट हो जाने के बाद ये पॉइंट्स 897 की जगह 909 बैठते हैं. इस वजह से विराट ने टी20 फॉर्मेट में भी 900 से ज्यादा अंक हासिल कर लिए हैं. विराट टेस्ट में बेस्ट रेटिंग पॉइंट्स 937 और वनडे में 909 रेटिंग पॉइंट्स 2018 में ही हासिल कर चुके हैं. नए टी20 रेटिंग सिस्टम के बाद विराट के खाते में एक नया रिकॉर्ड शामिल हो गया है.
1202 दिनों तक नंबर-1 बने रहे कोहली
विराट कोहली ने अपने टी20 करियर की बेस्ट रेटिंग 7 सितंबर, 2014 में हासिल की थी. कोहली इस फॉर्मेट में 1202 दिनों तक लगातार नंबर वन बने रहे थे. विराट 909 पॉइंट्स हासिल करने के बाद टी20 में बेस्ट रेटिंग हासिल करने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इंग्लैंड के डेविड मलान 919 पॉइंट्स के पहले नंबर पर और सूर्यकुमार यादव 912 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर हैं.
ICC T20 रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज
आईसीसी मेन्स टी20 में ताजा रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज ट्रेविस हेड 856 रेटिंग पॉइंट्स के साथ नंबर वन पर हैं. वहीं दूसरे नंबर पर 829 पॉइंट्स के साथ भारत के अभिषेक शर्मा और तीसरे नंबर पर 804 पॉइंट्स के साथ भारत के ही तिलक वर्मा हैं.
यह भी पढ़ें
पहली गेंद पर गिरा विकेट तो दूसरा बल्लेबाज फ्री में आउट…, T20 में क्रिकेट का यह नियम हिला देगा

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment