टेस्ट क्रिकेट में आज से 137 साल पहले, साल 1888 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने मिलकर ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जो आज तक नहीं टूट पाया है. दोनों टीमों के बीच एशेज सीरीज चल रही थी. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड दौरे पर थी. ये मैच लॉर्ड्स में चल रहा था. पहले दिन 13 विकेट गिरे. ऑस्ट्रेलिया ऑल आउट हो गई. वहीं पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भी तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद दूसरे दिन वो हुआ, जो इतिहास बन गया.
एक ही दिन में गिरे 27 विकेट, दो दिन में ही खत्म हो गया टेस्ट मैच
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ये ऐतिहासिक मैच साल 1888 में खेला गया था. जब ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड गई थी. दोनों टीमों के बीच ये मैच सिर्फ दो दिन में ही खत्म हो गया. दोनों ही टीमों के गेंदबाजों ने घातक गेंदबाजी की कि कोई भी बल्लेबाज रन बना ही नहीं पा रहा था.
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में मैच के पहले दिन ही सिर्फ 116 रनों पर आउट हो गई. इंग्लैंड के लिए बॉबी पील ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए. पहले दिन ही इंग्लैंड की बल्लेबाजी आ गई. लेकिन उनके भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने सिर्फ 18 रनों पर ही तीन विकेट गंवा दिए.
फिर आया मैच का दूसरा दिन, जो इतिहास बन गया. दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 53 रनों पर ही सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज चार्ली टर्नर ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने दूसरी पारी की शुरुआत की. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी सिर्फ 60 रनों पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड के सामने 124 रनों का लक्ष्य था. लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 62 रनों पर ही सिमट गई. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो दिन में ही 61 रनों से ये ऐतिहासिक मैच जीत लिया.
यह भी पढ़ें-
इंग्लैंड टूर पर आना चाहते थे विराट कोहली, खुद लिया था अंग्रेजों की धज्जियां उड़ाने का प्रण; लेकिन फिर…
टेस्ट मैच में एक ही दिन में गिर गए 27 विकेट, 137 साल से नहीं टूटा यह अनोखा रिकॉर्ड
1