टेस्ट सीरीज में पहली बार 9 बैटर्स के 400+ रन:गिल एक सीरीज में हाईएस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान; रूट टेस्ट के सेकेंड टॉप स्कोरर

by Carbonmedia
()

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी ड्रॉ रही। भारत ने इंग्लैंड को पांचवां टेस्ट 6 रन से हरा दिया। इसी के साथ सीरीज 2-2 पर खत्म हुई। यह टेस्ट इतिहास की पहली सीरीज रही जिसमें 9 बैटर्स ने 400 से ज्यादा रन बनाए। भारतीय कप्तान शुभमन गिल एक सीरीज में हाईएस्ट रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने। इसी सीरीज में जो रूट टेस्ट क्रिकेट के सेकेंड टॉप स्कोरर बने। पढ़िए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के टॉप-20 रिकॉर्ड्स… द ओवल, पांचवां टेस्ट- भारत जीता 1. भारत की सबसे छोटी जीत
टेस्ट क्रिकेट में भारत की रनों के हिसाब से अब तक की सबसे छोटी जीत 6 रन की है। सोमवार को ओवल टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया। भारत की दूसरी सबसे छोटी जीत 13 रन से हुई थी। यह जीत 2004 में वानखेड़े स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी। 2. पहली बार किसी सीरीज में 9 बैटर्स ने 400+ रन बनाए
टेस्ट इतिहास में पहली बार किसी सीरीज में 9 बल्लेबाजों ने 400 से ज्यादा रन बनाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के नाम था। 1975-76 की सीरीज में 8 बल्लेबाजों ने 400+ रन बनाए थे। 3. गिल एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय और विदेशी कप्तान 4. जडेजा ने इंग्लैंड में भारत के लिए किसी सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाए
रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए किसी सीरीज में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले प्लेयर बने। उन्होंने 6 बार 50+ स्कोर बनाया। इस सूची में दूसरे नंबर पर सुनील गावस्कर हैं, जिन्होंने 1979 में 5 बार 50+ स्कोर बनाए थे। विराट कोहली ने 2018 में और ऋषभ पंत ने इसी 2025 सीरीज में 5-5 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। मैनचेस्टर, चौथा टेस्ट- ड्रॉ 5. रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बैटर
जो रूट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए। वे अब सिर्फ भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के 15,921 रन के वर्ल्ड रिकॉर्ड से पीछे हैं। रूट ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन रिकी पोंटिंग, जैक कैलिस और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा। 6. शुभमन इंग्लैंड सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले एशियन बने
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड में एक सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एशियन बने। उन्होंने पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2006 में 631 रन बनाए थे। गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बने। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान 5 मैचों में गिल ने 754 रन बनाए हैं। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने 2024 में इंग्लैंड के भारत दौरे पर एंथनी-डी मेलो ट्रॉफी में 5 मैचों की 9 पारियों में 712 रन बनाए थे। 7. डेब्यू टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले पहले कप्तान
शुभमन गिल बतौर कप्तान डेब्यू टेस्ट सीरीज में 4 शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने। उनसे पहले सिर्फ 5 खिलाड़ी वार्विक आर्मस्ट्रॉन्ग, डॉन ब्रैडमैन, ग्रेग चैपल, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ ने अपने पहली कप्तानी वाली टेस्ट सीरीज में 3-3 शतक लगाए थे। एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड तीन खिलाड़ियों के नाम है। सर डॉन ब्रैडमैन ने 1947-48 में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में चार शतक लगाए थे। इसके बाद सुनील गावस्कर ने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत में खेलते हुए चार शतक जमाए। शुभमन गिल ने भी इंग्लैंड के खिलाफ विदेशी पिचों पर चार शतक लगाकर यह उपलब्धि हासिल की। 8. भारत एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 350+ स्कोर बनाने वाली टीम बनी
भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 8 बार 350 या उससे अधिक का स्कोर बनाया, जो किसी भी टीम द्वारा एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 3 बार किसी सीरीज में 6-6 बार 350+ स्कोर बनाए थे। लॉर्ड्स, तीसरा टेस्ट- इंग्लैंड जीता 9. बुमराह के 450 विकेट, घर से बाहर सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लिए
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में बेन स्टोक्स का विकेट लेने के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए। बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट भी लिए। टेस्ट में उन्होंने 15वीं बार 5-विकेट लिए। यह घर से बाहर उनका 13वीं बार 5-विकेट हॉल रहा। बुमराह घर से बाहर सबसे ज्यादा 5-विकेट लेने वाले भारतीय बने। उन्होंने कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा, जिनके नाम 12 बार 5-विकेट लेने का रिकॉर्ड था। 10. रूट सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने
जो रूट ने भारत की बैटिंग के दौरान करुण नायर का स्लिप में कैच पकड़ा। इसी के साथ वे बतौर फील्डर टेस्ट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले प्लेयर बने। रूट ने भारत के ही राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 210 कैच थे। रूट के अब 213 कैच हो गए हैं। 11. पंत ने टेस्ट में भारत के लिए सिक्स के मामले में सहवाग की बराबरी की
ऋषभ पंत ने भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली। दोनों के नाम 90-90 सिक्स हैं। रोहित शर्मा इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं, उनके नाम 88 सिक्स हैं। बर्मिंघम, दूसरा टेस्ट- भारत जीता 12. 25 की उम्र में 2 फॉर्मेट में दोहरे शतक
कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम में पहले दिन शतक लगाया, जिसे दूसरे दिन उन्होंने डबल सेंचुरी में बदल दिया। 25 साल के शुभमन 269 रन बनाकर आउट हुए। यह टेस्ट में उनका पहला ही दोहरा शतक रहा। वे 23 साल की उम्र में वनडे फॉर्मेट में भी डबल सेंचुरी लगा चुके हैं। शुभमन 2 अलग-अलग फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा प्लेयर बने। उन्होंने रोहित का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 32 साल की उम्र में दोनों फॉर्मेट में डबल सेंचुरी लगाई थी। 13. शुभमन ने इंग्लैंड में बेस्ट स्कोर बनाया
शुभमन इंग्लैंड में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय प्लेयर भी बने। उन्होंने सुनील गावस्कर का 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा। गावस्कर ने 1979 में द ओवल के मैदान पर 221 रन बनाए थे। इन 2 के अलावा राहुल द्रविड़ ही 2002 में इंग्लैंड के मैदान पर दोहरा शतक लगा सके हैं। शुभमन एशिया के बाहर भी सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले भारतीय बने। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2004 में सिडनी के मैदान पर 241 रन बनाए थे। शुभमन की डबल सेंचुरी किसी भारतीय कप्तान का भी टेस्ट में बेस्ट स्कोर रहा। उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे में 254 रन की नॉटआउट इनिंग खेली थी। 14. यशस्वी सबसे तेज 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय
यशस्वी जायसवाल ने पहली पारी में 87 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 28 रन बनाए। इसी के साथ उनके 2 हजार टेस्ट रन भी पूरे हो गए। इसके लिए उन्होंने महज 40 पारियां लीं। वे 2 हजार टेस्ट रन पूरे करने वाले भारत के सबसे तेज बैटर बने। उन्होंने राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी की। दोनों ने भी 40-40 पारियों में 2 हजार टेस्ट रन पूरे किए थे। 15. शुभमन एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान
शुभमन गिल ने पहली पारी में 269 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में 161 रन बना दिए। उन्होंने एक टेस्ट में 430 रन बना दिए। यह किसी भारतीय कप्तान के एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन हैं। गिल ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ मैच में 293 रन बनाए थे। शुभमन गिल एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने। उन्होंने सुनील गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 344 रन बनाए थे। तब गावस्कर ने पहली पारी में शतक और दूसरी पारी में दोहरा शतक लगाया था। गिल एक पारी में शतक और दूसरी में दोहरा शतक लगाने वाले भारत के दूसरे ही खिलाड़ी बने। गिल एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड से महज 27 रन दूर रह गए। एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड इंग्लैंड के ग्राहम गूच के नाम है। जिन्होंने 1990 में भारत के खिलाफ ही 456 रन बनाए थे। शुभमन टेस्ट में 400 प्लस रन बनाने वाले दुनिया के 5वें ही प्लेयर बने। 16. भारत ने पहली बार हजार रन बनाए
भारत ने पहली पारी में 587 और दूसरी पारी में 427 रन बना दिए। टीम इंडिया ने मुकाबले में 1014 रन बनाए। टेस्ट इतिहास में पहली बार ही भारत ने हजार रन का आंकड़ा पार किया। इससे पहले 2003 में सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने 916 रन बनाए थे। 17. घर से बाहर भारत की सबसे बड़ी जीत
भारत ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में 336 रन के बड़े अंतर से हराया। यह घरेलू मैदान से बाहर रन के अंतर से भारत की सबसे बड़ी जीत है। टीम ने इससे पहले 2016 में एंटीगुआ के मैदान पर वेस्टइंडीज को 318 रन से हराया था। कप्तान शुभमन की कप्तानी में भारत ने रन के अंतर से इंग्लैंड में भी सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले टीम ने 1986 में लीड्स के मैदान पर 279 रन से मुकाबला जीता था। हेडिंग्ले, पहला टेस्ट- इंग्लैंड जीता 18. पंत शतक के मामले में धोनी से आगे निकले
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय विकेटकीपर के सबसे ज्यादा शतक के मामले में ऋषभ पंत ने एम एस धोनी को पीछे छोड़ दिया है। उनके अब 8 शतक हो गए हैं। धोनी ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए थे। 19. पंत टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में भी शतक लगाया। वे एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जमाने वाले पहले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बने। दुनिया में उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने किया है। फ्लावर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2001 में हरारे टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जमाया था। पंत ने पहली पारी में 134 रन और दूसरी पारी में 118 रन बनाए। 20. 5 शतक के बावजूद हारा भारत
टेस्ट क्रिकेट के 148 साल के इतिहास में इंडिया पहली टीम बनी, जिसके प्लेयर्स ने एक ही मैच में पांच शतक लगाए, लेकिन फिर भी मैच हार गई। इससे पहले ऐसा 1928-29 की एशेज सीरीज में हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में चार शतक लगाए थे। उसी मैच में डॉन ब्रैडमैन ने अपना पहला टेस्ट शतक (112 रन) भी बनाया था, लेकिन फिर भी ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी। अब भारत-इंग्लैंड सीरीज के रोचक फैक्ट्स पढ़िए…

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment