टेस्ला ने मस्क को ₹2.50 लाख करोड़ के शेयर दिए:टेस्ला चाहती है मस्क का ध्यान कंपनी पर बना रहे, इसलिए गुड फेथ में दिए

by Carbonmedia
()

इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला ने अपने सीईओ और चेयरमैन इलॉन मस्क को कंपनी के 9.6 करोड़ शेयर दिए हैं। इनकी कीमत 29 अरब डॉलर यानी लगभग 2.50 लाख करोड़ रुपए है। कंपनी ने इसे “गुड फेथ” में दिया गया अवॉर्ड बताया। यह कदम तब उठाया गया है, जब छह महीने पहले ही डेलावेयर कोर्ट ने मस्क के 2018 के मल्टी-बिलियन डॉलर के कंपनसेशन पैकेज को रद्द कर दिया था। टेस्ला ने इसके खिलाफ अपील की है। क्यों दिया गया इतना बड़ा ग्रांट? टेस्ला ने अपने निवेशकों को बताया कि यह शेयर ग्रांट मस्क को कंपनी में बनाए रखने के लिए दिया गया है, क्योंकि उनका ध्यान टेस्ला के अलावा उनकी अन्य कंपनियों जैसे स्पेसएक्स, XAI और न्यूरालिंक पर भी है। राजनीति में भी उनका ध्यान है। कंपनी ने कहा, “हमें पता है कि इलॉन के बिजनेस और अन्य रुचियां उनके समय और ध्यान की मांग करती हैं, लेकिन हमें यकीन है कि यह अवॉर्ड उन्हें टेस्ला में बनाए रखेगा।” ये शेयर ऐसे नहीं कि मस्क को तुरंत मिल जाएंगे। इसके लिए उन्हें 2027 तक टेस्ला में बड़े ओहदे पर काम करना होगा। हर शेयर के लिए 23.34 डॉलर भी देने होंगे। ये 2018 के कंपनसेशन पैकेज की कीमत के बराबर है। साथ ही, इन शेयरों को पांच साल तक बेच भी नहीं सकते सिवाय टैक्स या खरीद की कीमत चुकाने के लिए। मस्क टेस्ला में 13 फीसदी हिस्सेदारी रखते हैं। उन्होंने पिछले महीने कंपनी की कमाई से जुड़े एक कॉल में संकेत दिया था कि वे टेस्ला में और ज्यादा शेयर चाहते हैं। 2018 में 56 अरब डॉलर का पैकेज मिला था, कोर्ट ने रद्द किया 2018 में टेस्ला ने इलॉन मस्क को जो कंपनसेशन पैकेज दिया था, उसकी कीमत उस समय लगभग 56 अरब डॉलर आंकी गई थी। आज के हिसाब से रुपए में इसकी कीमत करीब 4.9 लाख करोड़ रुपए होती है। यह पैकेज स्टॉक ऑप्शंस पर आधारित था, जो टेस्ला के शेयरों की कीमत और कंपनी के प्रदर्शन पर निर्भर था। हालांकि यह राशि समय के साथ बदलती रही, क्योंकि शेयरों की कीमत में उतार-चढ़ाव होता रहा। उस समय इसे दुनिया का सबसे बड़ा सीईओ पैकेज माना गया था। पिछले साल डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी की चांसलर कैथलीन सेंट जे. मैककॉर्मिक ने इसे रद्द कर दिया था। जज ने कहा कि टेस्ला के शेयरधारकों को इस पैकेज की पूरी जानकारी नहीं दी गई थी और कंपनी के बोर्ड के सदस्य पूरी तरह से स्वतंत्र नहीं थे। टेस्ला ने इस फैसले के खिलाफ अपील की है और कंपनी के वकीलों का कहना है कि शेयरधारकों ने दो बार इस पैकेज के पक्ष में वोट किया था, इसलिए इसे दोबारा लागू करना चाहिए। इस समय आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही टेस्ला टेस्ला इस समय आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है। कंपनी के मुनाफे में कमी आई है और 2024 की तीसरी तिमाही के बाद से तिमाही आय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। तीसरी तिमाही में टेस्ला का मुनाफा 1.39 अरब डॉलर से घटकर 409 मिलियन डॉलर रह गया। इसके अलावा टेस्ला के शेयरों में इस साल अब तक करीब 20 फीसदी की गिरावट आई है, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment