Ind w vs Eng w First ODI: भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच टी20 सीरीज के बाद वनडे सीरीज शुरू हो गई है. आज इस सीरीज का पहला मुकाबला साउथेम्प्टन में खेला जा रहा है. इंग्लैंड वूमेंस टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की क्रांति गौड़ ने इंग्लैंड के दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को जल्दी ही पवेलियन भेज दिया. लेकिन मिडिल ऑर्डर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 250 के पार पहुंचा दिया.
भारत को मिला 259 रनों का लक्ष्य
इंग्लैंड की टीम जब बल्लेबाजी करने उतरी, तब शुरुआती बल्लेबाजों के आउट होते ही इंग्लैंड का पहले बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित होता नजर आ रहा था, क्योंकि इंग्लैंड ने 20 रन के स्कोर पर भी दो विकेट गंवा दिए थे. लेकिन एम्मा लैंब और कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने पारी संभाला. एम्मा ने 50 गेंद में 39 रन और कप्तान ने 52 गेंदों में 41 रन बनाए. सोफिया डंकले ने इस मैच में 92 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली. वहीं डेविडसन रिचर्ड्स के अर्धशतक लगाया. इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाते हुए भारत के सामने 259 रनों का लक्ष्य रखा है.
स्नेह राणा ने की शानदार गेंदबाजी
भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट स्नेह राणा और क्रांति गौड़ ने लिए. स्नेह राणा ने पूरे 10 ओवर कराते हुए 2 विकेट लेने के साथ ही केवल 36 रन दिए. इन दोनों गेंदबाजों ने इंग्लैंड के 2-2 विकेट चटकाए. अमनजोत कौर और श्री चरणी को 1-1 विकेट मिला.
क्या पहला वनडे जीतेगा भारत?
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की ये वनडे सीरीज है. इसमें अगर भारतीय टीम ये पहला वनडे जीत जाती है, तब सीरीज में 1-0 से आगे हो जाएगी. इन दोनों टीमों के बीच खेली गई पिछली पांच वनडे सीरीज की बात करें, तो तीन बार भारत को जीत हासिल हुई है, वहीं दो बार इंग्लैंड ने सीरीज पर कब्जा किया है. भारत की महिला टीम के पास मोमेंटम भी है. टीम इंडिया ने 19 साल बाद इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी है.
यह भी पढ़ें
जो रूट फिर बने नंबर-1 टेस्ट बल्लेबाज, ICC की ताजा रैंकिंग में गिल-पंत-जायसवाल को तगड़ा झटका; जानें अपडेट
टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया, फिर भी इंग्लैंड ने बना डाले 258 रन; क्या पहले ODI में धूल चटा पाएगी टीम इंडिया?
1