हरियाणा के रेवाड़ी में टॉस्क देकर युवक के साथ 10 लाख रुपए का फ्रॉड कर दिया। युवक को पहले 2 बार पैसे भेजकर ठगों ने अपने झांसे में लिया। फिर 15 बार ट्रांजेक्शन करवा कर उसके दो खाते खाली कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस जांच कर रही है। रेवाड़ी के पीथनवास गांव निवासी हेमंत ने बताया कि वह कंपनी में जॉब करता था। जॉब छूटने के बाद घर पर खाली था, इसी दौरान उसके पास पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मैसेज आया। उसे टेलिग्राम पर जोड़ा गया और उसे एक साइट पर टॉस्क पूरे करने को कहा गया। 25 टॉस्क पूरे हाेने पर उसके खाते में 2500 रुपए आ गए। उसे अगले टॉस्क के लिए 11 हजार रुपए लिए गए। फिर 25 टॉस्क पूरे करने पर उसके खाते में 15 हजार रुपए आए। जिसके चलते उसे भरोसा हो गया। फिर 15 बार में खाता खाली टॉस्क के नाम पर उससे 10 लाख 82 हजार रुपए ठग लिए गए। पहले अकाउंट से उसने 8 बार व दूसरे से 7 बार ट्रांजेक्शन करवाए गए। हर बार अलग बैंक में आरोपियों ने उससे ट्रांजेक्शन करवाया। ट्रांजेक्शन के लिए भी करीब 5 से 6 बैंक अकाउंट का इस्तेमाल आरोपियों के द्वारा किया गया है। हर बैंक में कोई बड़ी अमाउंट न जाए, इसलिए साइबर ठग इस तरह के तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं पैसे की निकासी में भी उन्हें आसानी होती है।
टॉस्क देकर रेवाड़ी के युवक से 10 लाख रुपए ठगे:जॉब छूटी तो खाली बैठा था घर, 2 बार रुपए देकर फंसाया
9