2
लुधियाना| रविवार को लाडोवाल टोल प्लाजा पर उस समय हंगामा मच गया, जब एक ट्रक ड्राइवर ने गुस्से में आकर टोल का बूम बैरियर तोड़ दिया। यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है। जानकारी के मुताबिक, टोल पर ट्रक ड्राइवर और टोल कर्मियों के बीच तेज बहस हो गई थी, जो देखते ही देखते झगड़े में बदल गई। ड्राइवर का आरोप है कि टोल कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट की और ट्रक पर पत्थर व डंडे फेंके। वहीं, टोल कर्मियों ने उल्टा ड्राइवर पर हंगामा करने और बैरियर तोड़ने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलते ही अन्य ट्रक ड्राइवर भी मौके पर पहुंच गए, जिससे तनाव और बढ़ गया।