फतेहाबाद जिले के टोहाना उपमंडल के गांव में पंचायत विभाग ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया गया। खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी हनीश कुमार के नेतृत्व में टीम ने गांव पारता में पंचायती जमीन से अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में कृषि विभाग से एसएमएस अजय कुमार मौजूद रहे। पुलिस विभाग से एएसआई महेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ स्थल पर तैनात रहे। कानूनगो और पटवारी रहे शामिल यह व्यवस्था किसी भी प्रकार के विरोध को रोकने के लिए की गई थी। बीडीपीओ कार्यालय से खंड पटवारी उमेद सिंह, प्रभू कानूनगो और पटवारी विनोद भी मौके पर उपस्थित थे। गांव की सरपंच मनप्रीत कौर और अन्य ग्रामीण भी वहां मौजूद रहे। प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न की। इसके बाद जमीन का कब्जा ग्राम पंचायत को सौंप दिया गया। वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी करवाई वहीं कार्रवाई की पूरी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई। खंड पंचायत एवं विकास अधिकारी हनीश कुमार ने बताया कि ग्रामीण इलाके में किसी भी तरह के अवैध कब्जे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जा करने वाले पर विभाग द्वारा आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
टोहाना के पारता में पंचायती लैंड से कब्जा हटाया:पुलिस बल रहा तैनात, अधिकारियों ने ग्राम पंचायत को सौंपी जमीन
9