फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के विभिन्न बाजारों में नगर परिषद ने पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण के खिलाफ विशेष जागरूकता अभियान चलाया। अभियान में नगर परिषद अध्यक्ष नरेश बंसल और सचिव मनीष के साथ एएसआई फूल सिंह शामिल हुए। अधिकारी और पार्षद रहे शामिल हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल से प्रधान राजेंद्र ठकराल, संरक्षक रमेश गोयल और वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि बलदेव सैनी ने भी भागीदारी की। पार्षद रोशनलाल, जोनी मेहता और पार्षद प्रतिनिधि नरेश भाटिया, अमित भाटिया भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने दुकानदारों को चेताया अधिकारियों ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि पहले कई बार अतिक्रमण करने पर दुकानदारों को जागरूक किया गया, लेकिन अतिक्रमण ज्यों का त्यों बना हुआ है। जिससे हादसे होने का भय बना हुआ है। परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब अतिक्रमण करने पर उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। इन बाजारों में बनी गंभीर समस्या शहर के रेलवे रोड, अग्रसेन चौक, लक्कड़ मार्केट, नया बाजार, रतिया रोड, जमालपुर रोड, बस स्टैंड रोड और हिसार रोड पर अतिक्रमण की समस्या गंभीर है। इन इलाकों में अतिक्रमण के कारण चौड़ी सड़कें संकरी हो गई हैं। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। इस समस्या को लेकर शहर के लोग कई बार आवाज उठा चुके है, लेकिन प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की गई थी, अब इस अंतिम चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।
टोहाना के बाजारों में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान:व्यापारियों को चेतावनी, अगली बार सामान बाहर रखने पर होगा जब्त
1