फतेहाबाद जिले के टोहाना के कन्हडी गांव के राधेश्याम राजस्थान स्थित खाटूश्याम मंदिर की धर्मशाला में कमरे बुक करने के दौरान ठगी का शिकार हो गए। मामले की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जालसाज की तलाश की जा रही है। गूगल-पे से पैसे किए ट्रांसफर जानकारी के अनुसार राधेश्याम ने बताया कि ऑनलाइन सर्च कर सांवरिया धर्मशाला का नंबर निकाला। आरोपी ने वॉट्सऐप पर कमरों की फोटो भेजकर 10 हजार रुपए का किराया बताया। राधेश्याम ने गूगल-पे से पैसे भेज दिए। रसीद मांगने पर आरोपी ने 500 रुपए और मांग लिए। शक होने पर पीड़ित ने धर्मशाला के दूसरे नंबर पर संपर्क किया, तब पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस पीड़ित ने तुरंत 1930 नंबर पर कॉल कर नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद में पीड़ित ने थाने में जाकर चैट और पेमेंट के स्क्रीनशॉट पुलिस को सौंपे। सदर थाना प्रभारी शादी राम ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ठगी से बचने के लिए आमजन को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने से पहले उसकी जांच कर ले, ताकि ठगी का शिकार न हो।
टोहाना के व्यक्ति से 10 हजार की ठगी:खाटू की धर्मशाला में कमरा किया था बुक, गूगल से निकाला नंबर
8