फतेहाबाद जिले के टोहाना में देर रात करीब 2 बजे हिसार रोड स्थित स्पाइसी होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से होटल में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। होटल के पास जियो कंपनी का पेट्रोल पंप होने के कारण बड़े हादसे का खतरा था। पंप के कर्मचारियों ने भी आग बुझाने में फायर बिग्रेड का सहयोग किया, जिससे आग पर जल्दी काबू पा लिया गया। डेढ़ लाख रुपए का सामान जला घटना के समय होटल मालिक मनदीप कुमार अपने घर गए हुए थे। उन्हें आग लगने की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे। मालिक ने बताया कि आग से रसोई का सामान, सोफे, फर्नीचर और लकड़ी की फिटिंग सहित करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान जलकर नष्ट हो गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। होटल के कमरों में जो लोग थे, उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
टोहाना के होटल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग:डेढ़ लाख का सामान जला, फायर बिग्रेड ने बुझाई, पास में था पेट्रोल पंप
1