फतेहाबाद जिले के टोहाना के अमानी गांव में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा अपनी बहन की कोथली लेकर स्वयं पहुंचे। मंत्री को कोथली लेकर आता देख ग्रामीण आश्चर्यचकित थे। शिक्षा मंत्री ने गांव पहुंचते ही बहन के पांव छूकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। मंत्री हरियाणवी परंपरा के अनुसार कोथली लेकर आए थे। ग्रामीण महिलाओं ने सावन के गीत गाकर उनका स्वागत किया। भाई-बहन के प्रेम का अनूठा संगम पत्रकारों से बातचीत में मंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि सावन के महीने में कोथली का त्योहार भाई-बहन के प्रेम का अनूठा संगम है। उन्होंने बताया कि सावन माह की शुरुआत होते ही बहनें अपने भाई का इंतजार करती हैं। यह त्योहार भाई का बहन के प्रति सम्मान का प्रतीक भी है। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया मंत्री ने कहा कि वे इसी परंपरा के तहत अपनी बहन की कोथली लेकर आए हैं। उन्होंने बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और उनसे मुलाकात की। शिक्षा मंत्री ने जोर देकर कहा कि हमें अपने रीति-रिवाजों के साथ जुड़कर रहना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को मजबूत करने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने हरियाणवी गीत भी प्रस्तुत किए।
टोहाना पहुंचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा:रीति-रिवाज निभाते हुए बहन को दी कोथली, महिलाओं ने गीतों से किया स्वागत
3