फतेहाबाद के टोहाना में शहर थाना पुलिस ने नशा मुक्त अभियान के तहत दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर दो तस्करों को भारी मात्रा में नशा सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशन में की कार्रवाई में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड थाना शहर प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह के अनुसार पहली कार्रवाई में उपनिरीक्षक दिलबाग सिंह की टीम ने गुप्त सूचना पर रविदास मोहल्ला के चंद्रभान उर्फ भाना के घर छापा मार कार्यवाही की, तलाशी में उसके घर से 2 किलो 944 ग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस वहीं दूसरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह की टीम ने दमकोरा रोड, रविदास मोहल्ला के गुरमीत सिंह के घर से 805 ग्राम अफीम बरामद की है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पूछताछ में मिली जानकारियों की जांच जारी है। प्रहलाद सिंह ने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी, ताकि इनके नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।
टोहाना पुलिस ने चलाया नशा मुक्त अभियान:अफीम के साथ दो तस्कर काबू, 2.9 किलो चूरा पोस्त बरामद
12