फतेहाबाद के टोहाना में पुलिस ने चोरी की एक वारदात को मात्र दो घंटे में खुलासा कर दिया। सुंदर नगर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश में चल रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि 10 जुलाई को प्रदीप कुमार के घर से नकदी और सामान चोरी होने की सूचना मिली थी। एचसी मनदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तुरंत मौके का निरीक्षण किया। टीम ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। वैज्ञानिक तरीकों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़ लिया गया। आरोपी ने चोरी करना कबूला पकड़े गए आरोपी की पहचान तिलक नगर निवासी सन्नी के रूप में हुई है। वह पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रह चुका है। पूछताछ में उसने चोरी करना कबूल कर लिया। उसके पास से 5 हजार रुपए नकद और चोरी का सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 305 व 331(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
टोहाना पुलिस ने 2 घंटे में किया चोरी का खुलासा:सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी, 5 हजार रुपए और सामान बरामद
4