फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के रेलवे स्टेशन पर अंदोरा-अंबाला मेमू ट्रेन का ठहराव मंजूर कर लिया गया है। यह निर्णय राज्यसभा सांसद सुभाष बराला के प्रयासों का परिणाम है। क्षेत्र के नागरिकों की यह जरूरी मांग थी। सुभाष बराला ने कहा कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्षेत्र की जनभावनाओं को देखते हुए इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। यह ट्रेन 17 मई 2025 से चल रही है। सांसद बराला ने लिखा था रेल मंत्री को पत्र शुरुआत में इसका टोहाना में ठहराव नहीं था। सांसद बराला ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर ठहराव का अनुरोध किया। इस ट्रेन के ठहराव से टोहाना से कुरुक्षेत्र, अंबाला और चंडीगढ़ तक सीधी रेल कनेक्टिविटी मिल जाएगी। इससे विद्यार्थियों और यात्रियों को विशेष लाभ होगा। दैनिक रेल यात्री वेलफेयर एसोसिएशन ने इस निर्णय के लिए सांसद बराला और केंद्र सरकार का आभार जताया है। एसोसिएशन में थी ठहराव न होने से मायूसी केंद्र सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर नागरिक को सुगम और सुरक्षित परिवहन व्यवस्था मिले। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्रालय क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुरूप रेल सेवाओं का विस्तार कर रहा है। दैनिक रेल यात्री एसोसिएशन प्रधान राजेश नागपाल व प्रवक्ता हरजीत सिंह ने कहा कि इस रेलगाड़ी का ठहराव न होने से यात्रियों को मायूसी थी। जब वे राज्यसभा सांसद सुभाष बराला से मिले, तो बराला ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत खुद की लेटर पेड पर उक्त विषय बारे रेलमंत्री से पत्राचार किया। जिसके बाद उक्त कार्य पूरा हो पाया है।
टोहाना में अंदोरा-अंबाला मेमू ट्रेन का ठहराव मंजूर:सांसद बराला के प्रयास से मिली सफलता, यात्रियों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी
4