हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गांव लोहाखेड़ा में एक घर से अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से आरोपी सतपाल सिंह को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है। गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस जानकारी के अनुसार थाना शहर प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी एसआई ईश्वर के नेतृत्व में पुलिस टीम गांव में गश्त पर थी। टीम को सूचना मिली कि लोहाखेड़ा का सतपाल सिंह अपने घर में भट्ठी लगाकर अवैध शराब निकाल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि मकान का दरवाजा खुला था। इस दौरान आरोपी सतपाल सिंह चलती भट्ठी के पास बैठकर शराब निकाल रहा था। पुलिस को देख घबराया पुलिस को देखकर आरोपी घबरा गया, तभी पुलिस ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने चलती भट्ठी और शराब निकालने के उपकरण बरामद किए। इसके अलावा 25 बोतल अवैध शराब और 50 लीटर लाहन भी जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना शहर टोहाना में मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी उमेद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अवैध रूप से नशा बेचने वालों पर कार्यवाही के लिए पुलिस की टीम लगातार कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी।
टोहाना में अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़:घर में शराब निकालता आरोपी गिरफ्तार, 25 बोतल और 50 लीटर लाहन जब्त
9