फतेहाबाद पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत टोहाना शहर पुलिस ने अवैध हथियार रखने के एक मामले में तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कन्हड़ी निवासी शुभम उर्फ लेफ्टी के रूप में हुई है। इस मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। थाना शहर प्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि पीएसआई अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम रेलवे रोड स्थित भाखड़ा नहर पुल को पार कर गांव दमकोरा की ओर गश्त कर रही थी। जब टीम दमकोरा स्टेडियम के पास पहुंची, तो एक युवक को देखा गया, जो पुलिस को देखकर पीछे मुड़ने की कोशिश करने लगा। उसकी संदिग्ध गतिविधियों के कारण पुलिस ने तुरंत उसे काबू कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सतनाम उर्फ इतवारी बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध .32 बोर की पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद किए। इस संबंध में थाना शहर टोहाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की जांच के दौरान जुटाए गए साक्ष्यों और आरोपी की निशानदेही पर तीसरे आरोपी शुभम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश कर चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार मामले की आगे की जांच जारी है।
टोहाना में अवैध हथियार मामले में तीसरी गिरफ्तारी:देसी पिस्तौल मिला था; कोर्ट ने पुलिस को दिया 4 दिन का रिमांड
1