फतेहाबाद के टोहाना में जमीनी विवाद में हत्या के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसकी पहचान गांव पिरथला निवासी रामफल रूप में हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी शादीराम ने बताया कि यह मामला सिरसा निवासी विकास की शिकायत पर दर्ज किया गया था। शिकायत के अनुसार, विकास के परिवार की लगभग 7 एकड़ कृषि भूमि पर कमलराज और उसके परिजनों ने अवैध कब्जा कर रखा था। लाठी-डंडे से किया था मिला 26 जून 2024 को जब विकास अपने परिजनों के साथ उस भूमि पर फसल बोने आया, तब वहां पहले से मौजूद कमलराज, उसके भाई और 20-25 अन्य लोगों ने लाठी, डंडे, लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इस हमले में विकास के पिता ओमप्रकाश को सिर में गंभीर चोट लगी, जिससे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। विकास, उनकी माता रोशनी देवी, बलवंत और सुनील भी इस हमले में घायल हुए। अब तक 6 आरोपियों काे गिरफ्तार कर चुकी पुलिस पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और सीन ऑफ क्राइम टीम, मेडिकल रिपोर्ट और पीड़ितों के बयानों के आधार पर धारा 148, 149, 323, 506, 302, 427 IPC के तहत मामला दर्ज किया है। अब तक इस मामले में कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। मामले की जांच जारी है।
टोहाना में किसान की हत्या करने वाला गिरफ्तार:जमीनी विवाद में किया था हमला, अब तक 6 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी
1