फतेहाबाद के टोहाना में शहर पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में आदतन अपराधी योगेश कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी हिसार जिले के उकलाना का रहने वाला है। पुलिस को विभिन्न आठ मामलों में उसकी तलाश थी। थाना प्रभारी प्रहलाद के अनुसार, शिकायतकर्ता चन्द्रभान चावला ने 16 फरवरी 2025 को अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल इंडियन बैंक के पास खड़ी की थी। रात करीब 10 बजे जब वह वापस आया तो मोटरसाइकिल गायब थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी साक्ष्यों और गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी योगेश कुमार के खिलाफ पहले से ही विभिन्न थानों में आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें उकलाना, भुना, नरवाना और फतेहाबाद थानों में चोरी समेत अन्य धाराओं के तहत मामले शामिल हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अन्य चोरी की वारदातों का खुलासा भी हो सकता है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में चल रही कार्रवाई में पुलिस किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेगी। आरोपी को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य किया जा रहा है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
टोहाना में कुख्यात मोटरसाइकिल चोर गिरफ्तार:आठ आपराधिक मामलों में थी तलाश; बैंक के पास से बाइक चुराने का आरोप
3