फतेहाबाद जिले की टोहाना शहर पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 192 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देश पर की गई कार्रवाई में गांव पिरथला के सतीश कुमार को पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। छापेमारी कर गांजे के साथ पकड़ा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रहलाद सिंह के अनुसार उपनिरीक्षक ईश्वर सिंह की टीम गश्त पर थी। इस दौरान टीम को सूचना मिली कि सतीश कुमार गांजा तस्करी का कार्य करता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने गीता कॉलोनी में छापेमारी की। वहां से आरोपी को गांजा के साथ पकड़ लिया गया। केस दर्ज कर पूछताछ में जुटी पुलिस पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि शहर पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत तस्कर को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह नशा कहां से लेकर आया था और कहां सप्लाई करने के लिए जाना था।
टोहाना में गांजे के साथ तस्कर गिरफ्तार:गीता कॉलोनी में पुलिस की रेड, नेटवर्क की तलाश में जुटी टीम
1
previous post