फतेहाबाद में टोहाना के उपमंडल गांव समैन में शुक्रवार की रात एक इको कार में अचानक आग लग गई। कार के मालिक मोहन टोहाना से समैन की ओर जा रहे थे कि रास्ते में कार के बोनट में आग लग गई। मोहन ने तुरंत कार रोड पर साइड में रोक दी और जब बोनट खोलकर देखा तो आग तेजी से फैल गई। कार में आग लगने के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और फायर बिग्रेड को सूचना दी गई। आधा घंटे में पाया आग पर काबू टोहाना से पहुंची की फायर बिग्रेड की टीम ने लगभग आधे घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना में कार पूरी तरह से जल गई। सौभाग्य से किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ। अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि वे अपने खेत में काम कर रहे थे तभी एकदम से यह कार रुकी तो आग लगी हुई थी। जब वे कार के पास पहुंचे तो देखा कार में कोई नहीं दिखा और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। दमकल विभाग ने आग पर काबू कर लिया है।
टोहाना में चलती कार में लगी आग:ड्राइवर ने नीचे उतरकर बचाई जान, खेतों में काम कर रहे लोग पहुंचे
2