फतेहाबाद जिले के टोहाना से गांव कन्हड़ी के रास्ते पर एक नई हुंडई वेन्यू कार में अचानक आग लग गई। ड्राइवर शमशेर ने तुरंत कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। अपने गांव जा रहा था कार सवार जानकारी के अनुसार शमशेर टोहाना से अपने गांव की ओर जा रहा था। कन्हड़ी गांव से कुछ आगे जाने पर उसकी कार अचानक गर्म होने लगी। जैसे ही वह बाहर निकला, कार से आग की लपटें निकलने लगी। शमशेर ने तुरंत डायल 112 और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। ग्रामीण भी मदद के लिए पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने पर आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। 2024 में खरीदी थी कार, बड़ा हादसा टला शमशेर ने बताया कि उसने यह कार 2024 में ही खरीदी थी और इसका बीमा भी है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। किसान मनोज ने बताया कि वह खेत में काम कर रहा था, जब उसने कार से उठती आग की लपटें देखी। उसने भी पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मनोज के अनुसार ड्राइवर के समय रहते कार से बाहर निकलने से बड़ा हादसा टल गया।
टोहाना में चलती वेन्यू कार में लगी आग:ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पाया काबू
2