फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर में पुलिस ने हिसार रोड पर गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर चार युवकों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से नकद राशि और ताश के पत्ते बरामद हुए हैं। सीआईए टोहाना के प्रभारी उपनिरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि उपनिरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम अपराध रोकथाम हेतु गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हिसार रोड पर कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। जुआ खेलते मिले युवक सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी और चार युवकों को जुआ खेलते हुए पकड़ लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अजमेर (गिल्लावाली ढाणी, भुना रोड टोहाना), छिल्दा (इंदिरा कॉलोनी, टोहाना), नरेश (वार्ड नं. 18, अम्बेडकर चौक, टोहाना) और सन्नी (शिवा गली, टोहाना) के रूप में हुई है। मामले की जांच कर रही पुलिस पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 19 हजार 440 रुपए नकद राशि और ताश के पत्ते बरामद किए हैं। इस संबंध में आरोपियों के विरुद्ध हरियाणा पब्लिक गैंबलिंग एक्ट, 2025 की धारा 3/4 एवं गैंबलिंग एक्ट, 1867 की धारा 13(3) के तहत थाना शहर टोहाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच जारी है।
टोहाना में जुए पर पुलिस की रेड:चार युवक को किया गिरफ्तार; 19 हजार से अधिक रुपए बरामद
3