फतेहाबाद के टोहाना शहर के हिसार रोड स्थित शिव नंदीशाला में इंडियन नेशनल स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (इनसो) का 23वां स्थापना दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में जेजेपी महिला मोर्चा की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष शीला भयान और जेजेपी नेता जतिन खिलेरी शामिल हुए। समारोह के दौरान गौ मिष्ठान केक काटकर गायों को खिलाया गया। वहीं शीला भयान ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है। उन्होंने याद दिलाया कि जब दुष्यंत चौटाला प्रदेश के उपमुख्यमंत्री थे, तब युवाओं के लिए प्राइवेट सेक्टर में नौकरी में आरक्षण लागू करने का काम किया था। आरक्षण का मामला कोर्ट में विचाराधीन – भयान भयान ने बताया कि यह मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है। उन्होंने विश्वास जताया कि इसका लाभ आने वाले समय में युवाओं को मिलेगा। उन्होंने नैना चौटाला द्वारा महिलाओं को जागरूक करने के लिए चलाए गए ‘हरी चुनरी चौपाल’ कार्यक्रम का भी उल्लेख किया। हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम दोबारा शुरू होंगे- भयान शीला भयान ने कहा कि सरकार में रहते हुए नैना चौटाला ने महिलाओं के हक में कई कार्य करवाएं। इसके परिणामस्वरूप आज आधी आबादी की महिलाएं जन प्रतिनिधि हैं। उन्होंने यह भी घोषणा की कि आने वाले समय में हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम दोबारा शुरू किए जाएंगे। जेजेपी नेता जतिन खिलेरी ने बताया कि इनसो के स्थापना दिवस पर गौशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस संस्था का पौधा डॉक्टर अजय सिंह चौटाला द्वारा लगाया गया था। खिलेरी ने यह भी बताया कि संस्था द्वारा हर साल सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, जो अब भी जारी हैं।
टोहाना में जेजेपी नेत्री बालीं-भाजपा सरकार फेल:कहा-चौटाला ने प्राइवेट सेक्टर की नौकरी में आरक्षण लागू किया था; इनसो का स्थापना दिवस मनाया
1