फतेहाबाद के टोहाना उपमंडल के गांव मुंदलिया में 27 मई को शाम 5 बजे से रात्रि प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम राजकीय प्राथमिक स्कूल में होगा। नगराधीश गौरव गुप्ता ने जानकारी दी कि उपायुक्त मनदीप कौर और पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ग्रामीणों से सीधा संवाद करेंगे। वे लोगों की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान करवाएंगे। सरकार के निर्देशों के अनुसार, जिला प्रशासन ग्रामीण क्षेत्र में रात्रि प्रवास के दौरान मिली शिकायतों का निवारण मौके पर ही करेगा। इस पहल का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच सीधा संपर्क स्थापित करना है। कार्यक्रम में गांव का कोई भी नागरिक अपनी समस्या जिला प्रशासन के सामने रख सकता है। सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। वे मौके पर ही समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे।
टोहाना में डीसी-एसपी सुनेंगे ग्रामीणों की समस्याएं:27 मई को शाम 5 बजे से कार्यक्रम, नगराधीश बोले-मौके पर होगा समाधान
6