फतेहाबाद जिले के टोहाना में पुलिस ने तीन साल पुराने नशा मामले में नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान किला मोहल्ला निवासी विकास उर्फ छोटा के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना शहर टोहाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रहलाद सिंह के अनुसार, यह मामला 25 फरवरी 2022 को एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज किया गया था। उस दिन गश्त के दौरान पुलिस टीम को टोहाना के मेन बाजार में किला मोहल्ला की गली में एक युवक पर शक हुआ। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित उर्फ सुमित बताया जो कुतुब गेट हांसी का रहने वाला था। वर्तमान में वह किला मोहल्ला टोहाना में किराए के तौर पर रहता था। 25 ग्राम हेरोइन हुई थी बरामद पुलिस की तलाशी के दौरान पुलिस ने रोहित से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी से गहनता से पूछताछ की। उससे मिली जानकारी के आधार पर नशा सप्लायर की तलाश की जा रही थी। अब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हेरोइन सप्लाई करने के आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग करेगी ताकि आगामी खुलासा हो सके।
टोहाना में नशा तस्कर गिरफ्तार:3 साल से चल रहा था फरार, हेरोइन समेत पकड़ा गया था साथी
12