फतेहाबाद जिले के टोहाना में पुलिस ने स्नैचिंग के एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान हिसार जिले के उकलाना के रितिक के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के निर्देशन में चल रहे अपराध मुक्त अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। बाइक सवारों ने छीना था लॉकेट सदर थाना प्रभारी शादी राम ने बताया कि उक्त घटना 25 जून की है। गांव ठरवा के विनोद कुमार की मां कृष्णा देवी दोपहर 2 से 3 बजे के बीच पड़ोस से शोक प्रकट कर घर वापस लौट रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए जिनमें से एक युवक ने कृष्णा देवी के गले से 10 ग्राम वजनी सोने का लॉकेट छीन लिया और फरार हो गया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। अन्य साथी की तलाश में पुलिस थाना सदर टोहाना के प्रभारी उप निरीक्षक शादी राम के अनुसार शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। तकनीकी सहायता और सूचना तंत्र के आधार पर आरोपी रितिक को पकड़ा गया। जांच में पता चला कि आरोपी के खिलाफ थाना उकलाना में आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अन्य संलिप्त व्यक्तियों की तलाश कर रही है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
टोहाना में बुजुर्ग महिला से लॉकेट छीनने वाला आरोपी काबू:पहले से आर्म्स एक्ट के तहत केस, पड़ोस से घर लौट रही थी
3