फतेहाबाद जिले के टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित वार्ड 5 के प्रेमनगर में आवारा पशुओं की समस्या गंभीर हो गई है। दोपहर करीब 12 बजे तीन सांडों की लड़ाई में एक स्थानीय मंदिर की खिड़की और शीशे टूट गए। घटना में राजेश नामक एक व्यक्ति को पैर में चोट भी आई। एक साल में तीसरी बार घटना मंदिर के पुजारी निशांत शर्मा ने बताया कि दो साल पहले बने इस मंदिर के पास खाली प्लॉट में दो सांड बैठे थे। एक तीसरे सांड ने आकर उनसे लड़ाई शुरू कर दी। इस दौरान मंदिर की खिड़की का शीशा और ग्रिल टूट गए। स्थानीय निवासी निशांत सिंगला के अनुसार यह एक साल में तीसरी ऐसी घटना है। वार्ड वासी संदीप शर्मा ने खाली प्लॉट मालिकों को चारदीवारी बनाने के लिए नोटिस जारी करने की मांग की है। बच्चों का गली में खेलना बंद वहीं घायल राजेश सिंगला ने बताया कि वह घर के बाहर बैठे थे, जब यह घटना हुई। एक महिला संतोष ने कहा कि दोपहर और शाम के समय महिलाएं घर के बाहर बैठती हैं और बच्चे गली में खेलते हैं। आवारा पशुओं की वजह से लोग, विशेषकर बुजुर्ग और बच्चे डर में जी रहे हैं। पशु पकड़ने का अभियान चलाने की मांग स्थानीय संदीप शर्मा ने नगर परिषद से खाली प्लॉटों की चारदीवारी करवाने और आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी, कि अगर कोई बड़ी दुर्घटना होती है, तो इसके लिए एसडीएम टोहाना और प्रशासन जिम्मेदार होंगे।
टोहाना में बेसहारा सांडों की लड़ाई में व्यक्ति घायल:मंदिर की खिड़की तोड़ी, लोगों की प्रशासन से कार्रवाई की मांग
14