फतेहाबाद में टोहाना शहर के भुना रोड स्थित आईजी राजकीय महाविद्यालय में रविवार को राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने बॉक्सिंग खिलाड़ियों से मुलाकात की। उन्होंने बॉक्सिंग ग्राउंड में अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उपस्थित खिलाड़ियों ने भाजपा सांसद के सामने अपनी कई मांगें रखीं। मांगो में संसाधनों की कमी, प्रशिक्षण सुविधाओं में सुधार और खेल उपकरणों की आवश्यकता शामिल थी। सांसद बराला ने खिलाड़ियों को आश्वासन दिया कि इन सभी मांगो के संबंध में वे संबंधित अधिकारियों से चर्चा करेंगे साथ ही आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। किसी भी खिलाड़ी को समस्या नहीं आने दी जाएगी। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन के लिए नई नई योजनाएं लागू की जा रही है। खिलाड़ियों ने सांसद का जताया आभार सांसद ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं में खेल प्रतिभा है। उन्हें सिर्फ उचित मंच और सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्षेत्र का नाम रोशन करने के लिए पूरा सहयोग देने का वादा किया। कार्यक्रम में खेल प्रशिक्षक और स्थानीय खेल प्रेमी भी मौजूद रहे। खिलाड़ियों ने सांसद के इस पहल के लिए आभार जताया।
टोहाना में बॉक्सिंग खिलाड़ियों से मिले सांसद बराला:संसाधनों की कमी और प्रशिक्षण सुविधाओं में सुधार की मांग, बोले-अधिकारियों से करेंगे चर्चा
5